Homeराज्यरसोई गैस सब्सिडी योजना पर CM चंपई ने दिया बड़ा निर्देश

रसोई गैस सब्सिडी योजना पर CM चंपई ने दिया बड़ा निर्देश

रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का मानक शीघ्र तय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वे मंगलवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है ताकि वे इसका नियमित इस्तेमाल कर सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने की पहल करें। इसके तहत हरा राशन कार्ड जारी करने का जो निर्धारित लक्ष्य है, उसमें बढ़ोतरी की जाय। नए लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की दिशा में शीघ्रता से कदम उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल क्रय पर अनुदान हेतु मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना का बेहतर परिणाम देखने को नहीं मिला है। ऐसे में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभुक लाभ लेने के लिए आगे आएं। इसके गाइडलाइन और स्वरूप में बदलाव लाने की जरूरत है। अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने इस योजना के गाइडलाइन को सरल बनाने का निर्देश दिया ताकि यह योजना सार्थक साबित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को मात्र पांच रुपये में एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई दाल भात केंद्र संचालित हैं। उन्होंने इन केंद्रों को सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि इसे साफ- स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत दिए जाने वाले धोती, लूंगी और साड़ी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe