Homeराज्यपति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के...

पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला

बिहार के दरभंगा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने पति से वीडियो कॉल पर लाइव होकर पंखे से लटक जान दे दी। महिला पिछले चार महीने से रहमगंज मोहल्ले में दीपू कुमार साह के मकान में किराएदार के रूप में रह रही थी।उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के दिवंगत रणधीर कुमार राय की 27 वर्षीय पुत्री शालिनी उर्फ बुलबुल के रूप में की गई।ससुराल मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में है। राजा कुमार मिश्रा पति हैं।सूचना मिलते ही दरोगा रत्न कुमार सदल बल पहुंचे। इसके बाद शव को उतारा। स्वजन को सूचना दी गई। पुलिस ने रूम से शव निकाला तो बेड पर वीडियो कॉल मोड में मोबाइल रखा था।

आशंका है कि सोमवार देर रात पति से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने किसी नुकीले चीज से पैर में खरोंच लगाई। खून निकलने लगा तो पति वीडियो कॉल पर ही था। कहासुनी के दौरान वह दुपट्टा लेकर पंखे से लटक गई।पुलिस ने उसके मोबाइल को घटनास्थल से बरामद किया है। मौत का राज मोबाइल की जांच से खुल सकता है। दरोगा रतन कुमार ने बताया कि महिला के स्वजन ने मामला दर्ज नहीं कराया है।ससुराल पक्ष के लोग भी नहीं पहुंचे हैं। यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वाले को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe