Homeदेशकोर्ट रूम में बिगड़ी अरविंद केजरीवाल की तबीयत, सीबीआई की गिरफ्तारी को...

कोर्ट रूम में बिगड़ी अरविंद केजरीवाल की तबीयत, सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर हो रही थी सुनवाई

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बुधवार (26 जून) को उस समय बिगड़ गई जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हुआ है. इसके बाद उन्हें दूसरे रूम में बैठाया गया. उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया. कोर्ट रूम में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया उसमें वो नजर आ रही हैं. सीएम केजरीवाल को आज ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है. इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी की तरफ से उनकी गिरफ्तारी के मामले जमानत को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. ऐसे में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब सीएम केजरीवाल फ्रेश याचिका शीर्ष अदालत में दाखिल करेंगे. सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ट अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पीठ से कहा कि चूंकि हाई कोर्ट ने 25 जून को विस्तृत आदेश पारित किया है तो वह ठोस अपील दायर करना चाहेंगे.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe