Homeराज्यहड़ताल से सड़कों पर 650 मीट्रिक टन कूड़ा

हड़ताल से सड़कों पर 650 मीट्रिक टन कूड़ा

वाराणसी: दो माह से वेतन नहीं मिलने से खफा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को धनेसरा तालाब परिसर, भेलूपुर जलकल, बेनियाबाग में जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। वहीं, शहर में कूड़ा नहीं उठने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई। 

सड़कों पर बीते मंगलवार को 650 मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा रहा। लोगों का बदबू से सांस लेना भी मुश्किल हो गया। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कई बार अल्टीमेटम देने के बाद भी वेतन नहीं मिला तो मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराया जा रहा है। दोपहर बाद 150 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया है। जबकि सफाई कर्मचारियों ने कहा कि आज कूड़ा नहीं उठाया गया है। आम दिनों में शहर से रोज 800 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है।

बोले अधिकारी

कूड़ा उठवाने के लिए कंपनी को भुगतान किया जा रहा है। इससे जुड़ीं फाइलें मंगाई गई हैं। सत्यापन कर जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। दोपहर बाद शहर में कूड़ा उठवाया गया है। 

इन इलाकों से नहीं उठा कूड़ा

कच्ची बाग जैतपुरा, पीलीकोठी बलुआबीर, बहेलिया टोला, मछोदरी, पीलीकोठी, लहुराबीर, चेतगंज, औरंगाबाद, लक्सा, सोनिया, सिगरा, महमूरगंज, सुदंरपुर, नरिया, लंका, भेलूपुर, इंग्लिशिया लाइन, चौक, दशाश्वमेध, मंडुवाडीह, कचहरी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe