Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-रायपुर में विजय आभार यात्रा में बृजमोहन बोले, जनता के काम आना...

छत्तीसगढ़-रायपुर में विजय आभार यात्रा में बृजमोहन बोले, जनता के काम आना मेरी कोशिश

रायपुर.

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धरसीवां, कुरा, खरोरा, तिल्दा नेवरा में विजय आभार यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत धनेली से हुई। इस दौरान लोगों ने विजय आभार यात्रा का जगह जगह-जगह स्वागत किया। इस मौके पर बृजमोहन ने जनता से कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत उनकी नहीं क्षेत्र की जनता की जीत है। जिनके प्यार और आशीर्वाद से रायपुर का देशभर में नाम हुआ है।

आज वो जो कुछ भी हैं जनता के आशीर्वाद से हैं। वो हमेशा जनता के काम आएं, यही उनकी कोशिश रहेगी। आभार यात्रा दिलबाग ढाबा, सिलतरा मेन रोड, धरसीवां मेन रोड होते हुए कूरा पहुंची। सांसद ने बाजार चोक में जनता को संबोधित किया। इसके बाद में कपसदा, रैता, कुथरेल ,सिलियारी,  सारागांव यहां से खरोरा में करिया दामा चौक,  सुभाष चन्द्र बोस चौक, मेन रोड खरोरा, गायत्री मंदिर, केसला मेन रोड,  दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचे। यहां से आभार यात्रा तिल्दा पहुंची । प्रवेश द्वार पर स्वागत हुआ। यहां से खूबचंद बघेल चौक, अग्रवाल आभूषण,  राज टॉकीज, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक, स्टेशन चौक, राधा कृष्ण मंदिर, अग्रवाल आभूषण, वेलकम डेली नीड्स, पंजवानी निवास, सिंधी पंचायत, बैंक ऑफ इंडिया, राजेश ट्रेडर्स, अग्रेसन चौक, हेमू कालानी चौक, कैलाश राइसमिल निवास, परशुराम भवन, गांधी चौक पर विजय आभार यात्रा का समापन हुआ। विजय आभार रैली में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक बजाज समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe