Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर: पुलिस-प्रशासन, और अन्य सरकारी विभागों के तथाकथित दलालो के खिलाफ निर्णायक...

इंदौर: पुलिस-प्रशासन, और अन्य सरकारी विभागों के तथाकथित दलालो के खिलाफ निर्णायक मुहीम का आगाज़

इंदौर: इंदौर शहर के करीब 40 सामाजिक, राजनैतिक, गैर राजनैतिक और अन्य संस्थाओ से जुड़े हुए लोगों की एक गहन बैठक सोमवार को खजराना गणेश मंदिर में संपन्न हुई। शहर से तथाकथित दलालो की सफाई, गुंडों से शहर को मुक्त कराना, घटिया निर्माण रोकना और शराब माफिया और भूमाफिया को पोषित करने वाले दलालो का सफाया हो, इस विषय पर मुख्य चर्चा केंद्रित रही। बैठक में एक सूची बनाई गई, जिसमें शहर में सक्रिय दलालो और वो किन अधिकारीयों से जुड़े रहे हैँ, को चिन्हित किया गया। इसमें वो नाम प्रमुख रूप से शामिल किये गए जो खास तौर पर विगत एक दशक से शहर और प्रदेश के कई जिलों के अधिकारियो और नेताओं के लेन देन का दावा करके आम जनता पर अपना रसूख जमाने का प्रयास करते हैँ। यही दलाल अवैध शराब के धंधे को पोषित और संरक्षण देने का दावा करते हैँ। 

शहर के बड़े नेताओं और अधिकारियो से नज़दीकी का दावा करने का कोई मौका ये दलाल नहीं छोड़ते हैँ। सूची में प्रथम तीन तथाकथित दलालो के खिलाफ सबसे पहले अभियान चलाया जाएगा। इनमे से वो नाम भी शामिल हैँ जो एक बड़ी शराब लॉबी को गुजरात तक का सुगम मार्ग प्रेषित करने के एवज में अधिकारियों के साथ साथ ख़ुद की जेब भरने में माहिर हैँ। शहर के भूमाफिया और गुंडों को संरक्षित करने वाले दलालों पर भी रोक लगाने की कवायत शुरू की जाएगी। ये दलाल ये भी दावा करते आए हैँ कि बड़े अधिकारियो के पैसे मार्किट में इनके माध्यम से ही काले सफ़ेद होते हैँ और ये ख़ुद को इस सिंडिकेट का माई बाप घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ। इस तरह के दलालों नें शहर में काले काम, अपराध और कालेधान को सिंचित करने का काम किया है, इन्हे यहीं नहीं रोका तो शहर में ये कुकृत्य नहीं थमेंगे।

समिति संयोजक यशवर्धन सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में समिति के पाँच सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ जनो से मुलाक़ात करेंगे तथा इन दलालो से शहर को बचाने की माँग रखेंगे।  द्वितीय चरण में शहर के प्रमुख नेताओं और अधिकारीयों से मुलाक़ात करेंगे तथा उनसे आश्वासन लिया जाएगा कि इन ताथाकथित दलालो की उनके यहाँ कोई उपस्थिति नहीं है। साथ ही प्रमुख समाचार पत्रों के संपादको से मिलेंगे।

इसी माह एक बैठक और करके आगे की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी

फिलहाल कोर समिति में सामाजिक क्षेत्र , वाकालत, राजानैतिक क्षेत्र, पत्रकारिता, प्रशासनिक सेवा से सेवा-निवृत्त, एक-एक प्रतिनिधि शामिल किये गए हैँ, आगामी बैठक में समिति का विस्तार और आगे की गतिविधियों की योजना बनाई जायेगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe