भोपाल: मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर मंगलवार, 4 फरवरी को स्कूल संचालकों ने भोपाल बीजेपी कार्यालय के सामने धरना दिया। करीब दो घंटे तक वे ऑफिस के बाहर डटे रहे, फिर लौट गए। अब वे प्रदेश के शिक्षा मंत्री से भी मिलेंगे। इससे पहले स्कूल संचालकों ने 10 जनवरी को प्रदर्शन किया था। वहीं, एक महीने पहले स्कूल संचालक राज्य शिक्षा केंद्र कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी कर चुके हैं। स्कूल संचालक इस मामले में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं।
बीजेपी दफ्तर के सामने स्कूल संचालकों का धरना, मान्यता नियमों में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन
RELATED ARTICLES