Homeराज्यGhazipur: महाकुंभ से वापस लौट रहे थे श्रद्धालुओं की पिकअप हुई हादसे...

Ghazipur: महाकुंभ से वापस लौट रहे थे श्रद्धालुओं की पिकअप हुई हादसे का शिकार ,8 लोगों की मौत, 12 लोग हुए घायल

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पिकअप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 12 लोग घायल भी हुए हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इस वजह से हादसा
बताया जा रहा है कि एक पिकअप में ज्यादा लोग सवार थे, पिकअप हाइवे पर चल रही थी और अचानक से उसकी ट्रॉली टूट गई, जिसकी वजह से किनारे बैठे सभी लोग बीच हाईवे पर गिर गए। पीछे आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रौदतें हुए निकल गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और घायलों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe