Homeराज्यमध्यप्रदेशटूरिस्ट वीजा पर आए अमेरिकी सिटीजन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टूरिस्ट वीजा पर आए अमेरिकी सिटीजन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में अमेरिका से टूरिस्ट वीजा पर आए वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मृतक यहॉ बीते करीब पॉच महीनो से अपने दोस्त के पास रह रहे थे। थाना पुलिस ने बताया की अवधपुरी स्थित विद्यासागर कॉलेज के पास रहने वाले रितेश शुक्ला मीडिया हाउस में नौकरी करते हैं। वे यूएस रिटर्न भी है। अमेरिका यात्रा के दौरान उनका परिचय अमेरिका में वाशिंगटन स्टेट में रहने वाले थॉमस डेविड स्टोन (76) से हुआ था। पांच महीने पहले थॉमस डेविड स्टोन अपने दोस्त रितेश शुक्ला के पास रहने के लिये टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। बताया गया है, कि बुधवार रात आठ बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये एम्स अस्पताल लाया गया था। वहॉ कुछ घंटो बाद ही उनकी मौत हो गई। 2-3 अकटेंबर की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे डॉक्टर केशव कुमार ने उनकी मौत की सूचना अवधपुरी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर शव को एम्स हॉस्पिटल में ही रखवाते हुए अमेरिकी दूतावास के जरिए उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। मौत के कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर हो सकेगा, फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe