Homeराज्यछत्तीसगढ़यात्री बस से 44 किलो अवैध गांजा के साथ 6 आरोपी व...

यात्री बस से 44 किलो अवैध गांजा के साथ 6 आरोपी व 2 नाबालिक गिरफ्तार

 

सुकमा

जिले के थाना सुकमा पुलिस को शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कुछ युवक संदिग्ध सामान गांजा लेकर एक यात्री बस में सवार होकर ओड़िसा से हैदराबाद की तरफ जा रहे है। सूचना पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कोंटा टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया, इसके बाद पुलिस की टीम ने एनएच में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया।

इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रहे एक यात्री बस को जांच के लिए रोक कर पुलिस ने बस में बैठे सभी यात्रियों से पूछ-ताछ करते हुए उनके पास रखे बैगों की तलाशी लेना शुरू किया। इस तलाशी में पुलिस ने बस में बैठे 6 युवकों और दो नाबालिक लड़कों के बैग से लगभग 44 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य  4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। 44 किलो अवैध गांजा बरामद होने पर पुलिस सभी 6 आरोपियों भाबेन मंडल निवासी ओड़िसा, कपिल उर्फ ऋतिक मल्होत्रा निवासी दिल्ली, गोविंद बच्चाड़ निवासी दिल्ली, अविनाश निवासी दिल्ली, सागर निवासी दिल्ली और चिंटू माड़ी निवासी ओड़िसा और दो नाबालिकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया वह सभी यह गांजा हैदराबाद और दिल्ली लेकर जाने की फिराक में थे, फिलहाल पुलिस के द्वार इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe