Homeराज्ययुवक हथियार के साथ गिरफ्तार

युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

पटना । यहां की पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फायदा उठा गिरफ्तार युवक का साथी फरार हो गया। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पटना सचिवालय डीएसपी ने कहा कि एयरपोर्ट थाने की पुलिस सुबह गश्ती कर रही थी। इसी दौरान बेली रोड के फ्लाई ओवर के पास बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। फिर पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर रोका। तभी दोनों बाइक से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ा। वहीं एक युवक फरार हो गया।
पकड़े गए युवक की तलाशी में युवक के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। पकड़े अपराधी की पहचान मोहमद के रूप में हुई है। वह पटना के समनपुरा का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। सद्दाम ने कहा कि भागे अपराधी का नाम अविनाश है। जो गर्भुचक का रहने वाला है। डीएसपी ने कहा कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है। दोनों पर पटना के दीघा, राजीव नगर और शास्त्रीनगर थाने में कई मामले दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe