Homeराज्यछत्तीसगढ़चार दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुलिस ग्राउंड में...

चार दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुलिस ग्राउंड में उद्घाटन

बिलासपुर

चार दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को पुलिस ग्राउंड में भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान उपस्थित रहे।

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय बेसबाल खिलाड़ी हर्षिता महोबिया ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के पहले दिन बेसबाल मैच और 3000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी और कई विद्यालयों के प्राचार्य तथा व्यायाम शिक्षक मौजूद थे।

खेल और शिक्षा के समन्वय का मंच
सुशांत शुक्लाबेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि, यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल नहीं बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को खेल और शिक्षा के बीच तालमेल बिठाने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि जीत-हार मायने नहीं रखती, खेल की भावना से खेलना महत्वपूर्ण है।

पहले दिन के बेसबाल मैच के परिणाम
पहले दिन बेसबाल के 14 वर्षीय बालक और बालिका वर्ग में बस्तर और दुर्ग की टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। बस्तर ने रायपुर को 3-0 और दुर्ग ने सरगुजा को 7-0 से हराया। 14 वर्षीय बालिका वर्ग में दुर्ग ने सरगुजा को 4-3 और बस्तर ने रायपुर को 7-0 से मात दी। 19 वर्षीय बालक वर्ग में दुर्ग ने सरगुजा को 4-0 और बस्तर ने रायपुर को 3-0 से हराया। 19 वर्षीय बालिका वर्ग में बस्तर ने सरगुजा को 8-0 से और बिलासपुर ने रायपुर को 14-1 से हराया।

दौड़ प्रतियोगिताओं में बिजौर विद्यालय का दबदबा
3000 मीटर दौड़ में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। बालिका वर्ग में शीतल कुशवाहा और बालक वर्ग में हर्ष निषाद ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-19 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में कविता गडरिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe