Homeराजनीतीममता का केंद्र पर हमला.........यह मानव निर्मित बाढ़

ममता का केंद्र पर हमला………यह मानव निर्मित बाढ़

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि केंद्र की मोदी सरकार डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) के साथ इस मुद्दे को क्यों नहीं उठा रही है। उन्होंने बंगाल में सारा पानी छोड़ दिया है। केंद्र सरकार की गैरजिम्मेदाराना गतिविधियों के कारण बंगाल में बाढ़ क्यों आएगी? मुझे खेद है लेकिन यह बंगाल का पानी नहीं है। यह झारखंड का पंचेत का पानी है जो केंद्र के संगठन डीवीसी से आ रहा है।
इसके पहले बीते दिनों ममता ने कहा था कि 2009 के बाद से इस मात्रा में अब तक कभी पानी नहीं छोड़ा गया। मैंने उनसे अनुरोध किया था कि अधिक मात्रा में पानी न छोड़ा जाए इसके बावजूद 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। हम डीवीसी के इस रवैये से नाराज हैं। यह मानव निर्मित बाढ़ की है। राज्य सरकार की ओर से डीपीआर की व्यवस्था की जा रही है। यह डेढ़ हजार करोड़ का प्लान है।
बंगाल और झारखंड में भारी बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद बंगाल के हावड़ा, हुगली, बीरभूम, पश्चिम मिदनापुर, पूर्वी मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और पूर्वी बर्दवान जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा कि भारी बारिश हुई है और डीवीसी दामोदर नदी पर पंचेत बांध और बराकर नदी पर मैथन बांध से पानी छोड़ रहा है। बंगाल के गंगा तट पर बने गहरे दबाव के कारण सप्ताहांत और सोमवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हुई।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe