Homeराज्यदिल्ली में मुनक नहर में कम हुआ पानी कार के साथ निकला...

दिल्ली में मुनक नहर में कम हुआ पानी कार के साथ निकला कंकाल

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के बवाना में मुनक नहर की दीवार टूटने पर पानी का लेवल कम हुआ तो नहर में एक कार मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नहर से कार को बाहर निकालकर जांच की तो उसके अंदर से एक कंकाल मिला। आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के बादली थाना पुलिस ने कार नंबर के जरिए मालिक की पहचान कर मामले की सूचना परिवार को दी। परिवार वालों ने बताया कि करीब चार साल पहले कैब मालिक बुध विहार निवासी विनोद कार समेत गायब हो गए थे। जिनकी विजय विहार थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस को कंकाल के पास से कपड़े और एक पर्स मिला जिसे देखकर परिवार वालों ने शव की पहचान विनोद के रूप में की। पुलिस अधिकारी के अनुसार बिना डीएनए जांच के अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि कंकाल विनोद का ही है। पुलिस ने शनिवार को कंकाल का पोस्टमॉर्टम किया। इसके साथ ही कंकाल की पहचान विनोद के रूप में करने वाले परिवार वालों से ब्लड सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कंकाल किसका था और किन परिस्थिति में उनकी मौत हुई। फिलहाल उक्त मामले की जांच अब विजय विहार थाना पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को शाम खेड़ा गांव के लोगों को रोहिणी सेक्टर 27 के पास मुनक नहर में एक कार दिखाई दी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार की जांच करने पर एक कंकाल मिला। इस बीच पुलिस ने कार के नंबर की जांच की तो पता चला कार के मालिक बुध विहार के रहने वाले हैं। कार विनोद के नाम पर थी। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि विनोद कार को कैब के रूप में चलाते थे। 30 सितंबर 2020 से वह लापता थे। लापता होने से पहले उन्होंने फोन पर बात की थी कि वह पीरागढ़ी में हैं। उसके बाद वह घर नहीं लौटे। अगले दिन परिवार वालों ने विजय विहार थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe