Homeमनोरंजनबिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़कीं चंद्रिका...

बिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़कीं चंद्रिका दीक्षित 

बिग बॉस ओटीटी 3 एक- एक कर तेजी से कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का सफर शो से खत्म हो गया। हालांकि, वो बिग बॉस के घर से अपने मन में काफी गुस्सा लेकर बाहर निकली। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शो को लेकर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आईं। वड़ा पाव गर्ल ने शो के मेसर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

चंद्रिका दीक्षित, बिग बॉस के घर में शुरुआत से बनी हुई थीं। शो में आगे भी बढ़ रही थी, लेकिन शायद गेम उनके हिसाब से नहीं चला और वड़ा पाव गर्ल पहले नॉमिनेट, फिर एविक्ट भी हो गईं।

क्या बोलीं चंद्रिका दीक्षित ?

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद चंद्रिका दीक्षित इंटरव्यू दे रही हैं। इनमें से उनके एक इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वड़ा पाव गर्ल ने मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए बायस्ड होने का आरोप लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि शो में उन्हें नीचे गिराने और नेगेटिव दिखाने की साजिश की गई। चंद्रिका दीक्षित ने कहा, 'आप मुझे गिरा रहे हो और एक को उठा रहे हो, आप ऐसा कैसे कर सकते हो। अब समझ आया कि इंसान अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। मैंने किसी के लिए गलत कहा ही नहीं, लेकिन लोगों ने कहा कि इसकी पॉजिटिव तो चल गई, अब इसकी निगेटिव करते हैं।'

शो में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस ओटीटी से चंद्रिका दीक्षित के बाहर होने के बाद घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। शो में इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने बतौर वाइल्ड कार्ड हिस्सा लिया है, जो एल्विश यादव के दुश्मन माने जाते हैं। वहीं, बिग बॉस के घर में लव कटारिया हैं। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि शो में अदनान शेख और लव कटारिया के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe