Home Blog Page 2099

रेलवे ने किया इस रूट की वंदे भारत के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, यात्रियों के लिए जरूरी है जानना…

0

देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत से हजारों यात्री सफर करते हैं, यदि आप भी आने वाले दिनों इस ट्रेन से अपनी यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

जी हां, भारतीय रेलवे ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के शेड्यूल बदले गए हैं उसने में नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस और अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 22447/22448 दिल्ली से चलकर अंब अंदौरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है, अब यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी, पहले यह शुक्रवार को नहीं चलती थी।

अपनी यात्रा में यह वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ती है। यह ट्रेन चंडीगढ़ जंक्शन, आनंदपुर साहिब, ऊना हिमाचल और अंब अंदौरा के बीच रुकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नई दिल्ली से चलकर अंब अंदौरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से पर्यटन के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। पर्यटन हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों का तरफ यात्रा करने के लिए इस ट्रेन का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत

वहीं जिस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव हुआ है वह अहमदाबाद से चलकर जामनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने अपनी सेवा बढ़ा दी है। ट्रेन अब उधना रेलवे स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन 22925/22926 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है।

प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बोल हिट विकेट हो गए राहुल गांधी? मोहम्मद शमी की धार से बीजेपी करेगी कांग्रेस पर वार

0

राहुल गांधी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेडियम में मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया था।

इसके लिए उन्होंने पीएम को पनौती तक कहा। कांग्रेस ने बिना देरी किए इस मौके को लपका और अधिकांश बड़े नेताओं ने राहुल के सुर में सुर मिलाते हुए पीएम के लिए इस अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया।

लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए यह दांव अब उल्टा भी पड़ सकता है। पूरे विश्वकप में अपने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी की सराहना की है।

मोहम्मद शमी ने फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय खिलाड़ियों से मिलने की तारीफ करते हुए कहा, उस समय हम हार चुके थे।

ऐसे समय प्रधानमंत्री आकर आपको प्रोत्साहन देते हैं तो वह एक अलग तरह का ही कॉन्फिडेंस होता है कि देश का जिम्मेदार आदमी आपको सहानुभूति दे रहा है।

इतिहास इस बात की गवाही देता है कि कांग्रेस या राहुल गांधी ने जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया है तो बीजेपी और खुद पीएम मोदी ने उन मौकों को लपका है। चाहे वह ‘चौकीदार चोर है’ वाला बयान हो या फिर ‘मौत का सौदागर’ कहना।

उनके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने ‘नीच आदमी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इन सारे बयानों का अभी तक कांग्रेस पार्टी को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है।

अब राहुल गांधी के इस बयान के जवाब में बीजेपी मोहम्म शमी के बयान को प्रचारित करने से नहीं चूकेगी। सोशल मीडिया से लेकर चुनावी भाषणों में इसे उछाला जाएगा।

पांच राज्यों के  विधानसभा चुनाव तो अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन लोकसभा का टोन सेट करने में बीजेपी को मदद मिलेगी।

इस बारे में जब केंद्रीय मंत्री कीरेन रिजीजू से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों के विपरीत, जो क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर सार्वजनिक रूप से दुखदायी खुशी मना रहे हैं, शमी का बहुत ही जिम्मेदार बयान है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी जी से नफरत क्यों करते हैं, इसलिए मैं आगे नहीं बताऊंगा।”

कांग्रेस नेता लोगों से कह रहे हैं वोट दो बाद में BRS में हो जाएंगे शामिल, तेलंगाना सीएम KCR ने लगाए आरोप

0

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवार निर्वाचित होने पर बीआरएस में शामिल होने की बात कहकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां कोयला खनन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि राज्य की ‘सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड’ (एससीसीएल) के बजाए ऑस्ट्रेलिया में अडाणी समूह की कोयला खदानों से कोयला आयात किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के कांग्रेस शासकों की नाकामी के कारण राज्य सरकार को एससीसीएल में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी पड़ी।

राव ने आरोप लगाया, ” कांग्रेस के लोगों को यह यकीन हो गया है कि उनकी हार निश्चित है इसलिए उन्होंने नया प्रचार शुरू किया है। वे लोगों से उन्हें निर्वाचित करने को कह रहे हैं ताकि जीतने के बाद वे बीआरएस में शामिल हो सकें।” राव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए प्रश्न किया कि भगवा पार्टी को वोट क्यों देना चाहिए जिसने तेलंगाना को एक भी मेडिकल कॉलेज या नवोदय स्कूल नहीं दिया है। राव ने मजाकिया लहजे में कहा, ” उनको वोट देना वोट को नाली में बहाने जैसा है।”

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने 1956 में तेलंगाना का आंध्र प्रदेश में विलय किया जिसके परिणामस्वरूप 50 वर्षों तक पीड़ा झेलनी पड़ी। उन्होंने कांग्रेस पर आश्वासन के बाद भी तेलंगाना के गठन में देरी का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने सिंगरेनी खदानों के बारे में कहा, ”हमने सिंगरेनी कर्मचारियों को कई सुविधाएं प्रदान कीं।

तेलंगाना विधानसभा ने भी एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से सिंगरेनी कर्मचारियों का आयकर माफ करने का अनुरोध किया।” उन्होंने कहा, ”लेकिन (प्रधानमंत्री) मोदी ये नहीं कर रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कि आप सिंगरेनी को बंद कीजिए और हम ऑस्ट्रेलिया से अडानी (खदानों) से कोयला आयात करेंगे।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी सरकारी की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा और लोगों से पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

यहूदियों के नरसंहार पर क्या बोल गए संजय राउत, भड़का इजरायल; भारत सरकार को लिखा खत

0

इजरायली दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की पोस्ट को लेकर भारत के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने यहूदी समुदाय के खिलाफ नरसंहार को उचित ठहराने वाली यहूदी विरोधी टिप्पणियों के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ विदेश मंत्रालय को कड़े शब्दों में एक वर्बल नोट भेजा है।

इसके अलावा, दूतावास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी एक पत्र लिखा है।

दरअसल 14 नवंबर को, संजय राउत ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल की भयावह स्थिति को दर्शाती हुई एक रिपोर्ट शेयर की थी।

इसके साथ उन्होंने एक विवादित टिप्पणी भी। इसी को लेकर इजरायल भड़क गया। राउत ने लिखा, “हिटलर ज्यू (यहूदी) कम्युनिटी इतनी नफरत क्यों करता था? ये अब समझ में आ रहा है?” हालांकि, कड़ी प्रतिक्रिया के बाद राज्यसभा सांसद ने अपना ट्वीट हटा दिया।

संजय राउत द्वारा दोबारा शेयर की गई रिपोर्ट में इजराइल के हमले के बाद अल-शिफा अस्पताल में समय से पहले जन्मे बच्चों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है।

अब यहूदी समुदाय के खिलाफ की गई इस विवादित टिप्पणी को लेकर इजरायली दूतावास ने विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने कड़े शब्दों वाले पत्र में, इजरायली दूतावास ने यहूदी समुदाय के खिलाफ नरसंहार को उचित ठहराने वाली राज्यसभा सांसद की “यहूदी विरोधी” टिप्पणियों पर निराशा व्यक्त की है।

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनयिक सूत्रों ने कहा कि इजरायली दूतावास चाहता है कि सांसद (संजय राउत) को बताया जाए कि उनके पोस्ट ने उस देश को किस तरह आहत किया है जो हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है। होलोकॉस्ट द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूरोपीय यहूदियों का नरसंहार था। 1941 और 1945 के बीच, नाजी जर्मनी और उसके सहयोगियों ने जर्मनी के कब्जे वाले यूरोप भर में लगभग 60 लाख यहूदियों को गैस चैंबर में बंद करके व्यवस्थित रूप से मार डाला था।

वर्ल्ड कप की हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे पीएम मोदी, अब आया रवि शास्त्री का बयान; क्या कहा?

0

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया था। ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का जाना पूर्व खिलाड़ी और नेता कीर्ति आजाद को रास नहीं आया था और उन्होंने सवाल खड़े कर दिए थे, जिससे विवाद पैदा हो गया।

अब इसी मामले पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इस तरह ड्रेसिंग रूम में जाकर मुलाकात करने को आउटस्टैंडिंग करार दिया है।

न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह एक आउटस्टैंडिंग बात है, क्योंकि मुझे पता है कि ड्रेसिंग रूम कैसा लगता है और मैं उस ड्रेसिंग रूम में रहा हूं।

भारत के कोच के रूप में सात साल से अधिक और एक क्रिकेटर के रूप में कई वर्षों से अधिक ड्रेसिंग का हिस्सा रहा। जब आप डाउन फील कर रहे होते हैं और आप बाहर हो गए होते हैं तो, देश के प्रधानमंत्री का ड्रेसिंग रूम में जाना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ सकता है।

यह कोई आम आदमी का अंदर जाना नहीं है। जब कोई प्रधानमंत्री ड्रेसिंग रूम में जाता है तो उसका जाना विशेष होता है। मुझे पता है कि इससे खिलाड़ी कैसा फील कर रहे होंगे।”

ड्रेसिंग रूम में जाने पर कीर्ति आजाद ने की थी आलोचना
भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी।

1983 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे आजाद ने कहा था कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा कोई भी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता है।

ड्रेसिंग रूम किसी भी टीम का पवित्र स्थान होता है। आईसीसी इन कमरों में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को ड्रेसिंग रूम के बाहर टीम से मिलना चाहिए था। मैं इसे एक खिलाड़ी के तौर पर कह रहा हूं, राजनेता के तौर पर नहीं।

पूरा देश आपको देख रहा है, रोहित-विराट से बोले थे पीएम मोदी
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम का दौरा किया था।

विराट और रोहित शर्मा से उन्होंने कहा था कि आप सभी दस-दस मैच जीतकर आए हैं, यह होता रहता है। पूरा देश आपको देख रहा है, मुस्कुराइए। मैंने सोचा कि सभी लोगों से मुलाकात कर लूं।

इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से कहा था कि आप लोगों ने मेहनत बहुत की है। मोहम्मद शमी से मिलते हुए उन्होंने कहा था कि इस बार बहुत अच्छा किया है।

साथ ही, पीएम मोदी ने शमी की पीठ भी थपथपाई थी। पीएम मोदी ने जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, तब ड्रेसिंग रूम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

रायपुर : आदिवासियों को उनकी जमीन से उजाड़ना मानवता के खिलाफ अपराध – श्री हरिचंदन

0

धरती एवं मानवाधिकार संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए राज्यपाल

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि अगर कोई आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करता है, तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है।

भुवनेश्वर के जयदेव भवन में गत दिवस आयोजित मिट्टी, मां और मानवाधिकार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों को अपना अधिकार और मानवाधिकार को जानना चाहिए।

वे आज भी कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। उनके अधिकारों को कम नहीं आंका जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि कमजोर, पीड़ित, उत्पीड़ित वर्ग के लोग भी अपने मानवाधिकारों से वंचित हैं।

प्रत्येक व्यक्ति का मानवाधिकार होता है। यह हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। राज्यपाल ने सभी से आह्वान किया कि वे कमजोर लोगों को उनके मानवाधिकारों का एहसास कराने के लिए लड़ने में मदद करें। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

हर जागरूक युवा, नागरिक को मां, माटी और मानवाधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए। इसके लिए संविधान के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए।

पृथ्वी पर तेजी से बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर श्री हरिचंदन ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर हम अभी से प्रदूषण को नहीं रोकेंगे तो यह महामारी का रूप ले लेगा।

राजधानी दिल्ली में हाल ही में प्रदूषण के कारण लोगों को हुई पीड़ा का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदूषण से बचने तथा देश और राज्य की रक्षा के लिए हर व्यक्ति अभी से जागरूक हो जाए।

कार्यशाला में उड़ीसा राज्य पुलिस के अधिकारियों सहित विश्व मानवाधिकार संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथि शामिल हुए और मानव सुरक्षा पर अपने विचार रखे।

विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आये संगठन के सभी सदस्य एवं अन्य राज्यों के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कवर्धा जिले में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

0

मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज कबीरधाम कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ कवर्धा के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।

उन्होंने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने मतगणना तिथि को  मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को भी पास जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने उम्मीदवारों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतगणना संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के  रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रायपुर : राज्य दिवस पर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ की संस्कृति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

0

नई दिल्ली के प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में छत्तीसगढ़ दिवस समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में प्रगति मैदान में यह शाम छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति से भरी शाम थी। छत्तीसगढ़ दिवस समारोह के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने यहां एम्फीथिएटर में अपनी प्रस्तुतियों से सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में छत्तीसगढ़ रेजिडेंट कमिश्नर श्रुति सिंह मुख्य अतिथि थीं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने छत्तीसगढ़ मंडप का दौरा किया और शिल्पकारों और कारीगरों से बातचीत  की।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण में हथकरघा और हस्तशिल्प सहित अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है।

इस वर्ष की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को दर्शाते हुए 300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 10 स्टॉल लगाए गए हैं।

मंडप राज्य की प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है । यहाँ प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार उनके औद्योगिक, कृषि, हर्बल और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ पवेलियन का आयोजन प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2, प्रथम तल पर किया गया है।

आज प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक दलों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने बस्तर की कुल देवी की आराधना हेतु नृत्य आमचो बस्तर की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

ददरिया गीत भी प्रस्तुत किया गया। भोजली नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने पूरे दर्शकों पर जादू कर दिया। समूह द्वारा हरेली त्यौहार के अवसर पर विशेष रूप से किये जाने वाले ‘गौर नृत्य’ एवं ‘गेड़ी नृत्य’ का प्रदर्शन किया गया।

महिला कलाकारों के समूह ने विशेष रूप से दिवाली उत्सव के दौरान किया जाने वाला लोक नृत्य ‘सुआ नाचा’ या तोता नृत्य दिखाया। यह पूजा से संबंधित नृत्य का एक प्रतीकात्मक रूप है। नर्तक एक तोते को बांस के बर्तन में रखते हैं और उसके चारों ओर एक घेरा बनाते हैं। फिर कलाकार ताली बजाते हुए उसके चारों ओर घूमते हुए गाते और नृत्य करते हैं। यह छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं के प्रमुख नृत्य रूपों में से एक है।

पुरुष कलाकारों के समूह ने सतनामी समाज के सबसे लोकप्रिय अनुष्ठानों में से एक लोक नृत्य ‘पंथी’ नृत्य दिखाया। समूह के नेता के नेतृत्व में एक गीत की संगत में धीमी गति के साथ नृत्य शुरू हुआ। धीरे-धीरे गति बढ़ती गई और एक मनमोहक वातावरण बन गया। जिसे वहाँ उपस्थित दर्शकों ने ख़ूब सराहा।

रायपुर : सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 दिसम्बर तक

0

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक है।

ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.nta.ac.inयाhttps://exams.nta.ac.in/AISSEE/पर भरे जा सकेंगे।

प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।

सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। सीट खाली रहने की स्थिति में छात्राओं के लिए कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में प्रवेश ओपन रखा गया है।

छात्राओं के लिए भी उम्र की सीमा छात्रों के समान है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.nta.ac.inपर प्राप्त की जा सकती है।

24 November 2023 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

0

जाने आज दिनांक 24 November 2023 का Rashifal | Rashifal 24 November 2023 | Kal Ka Rashifal 24 November 2023 | Horoscope Tomorrow | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal | Daily Horoscope | Kal Ka Rashifal

मेष (Ariesराशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) – Rashifal

नौकरी की समस्या आज दूर होगी। उच्चाधिकारियों से बहस न करें। कमीशन आदि से आपको धन लाभ मिलेगा। ज्यादा सोचने के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। बड़े-बुजुर्गों से मतभेद दूर होगें। तनाव कम होगा। सुख समृद्धि बढ़ेगी।

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

आत किसी काम में मन नहीं लगेगा। युवा नई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी के लिए बुलावा आएगा। साथियों के बीच तनाव हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता बढ़ सकती है। (Aaj Ka Rashifal) अपेक्षित कार्य के समय से पूरे न होने से थोड़े उदास हो सकते हैं। सेवा के कार्यों में धन खर्च होगा।

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

आज किसी काम से बाहर जाएंगे। बच्चों की भविष्य की चिन्ता दूर होगी। धन के लेन-देन में आपको सावधानी रखनी चाहिये। ससुराल पक्ष से आपको सम्मान प्राप्त होगा। घर का वातावरण सुखद रहेगा।(Aaj Ka Rashifal) प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं।

समस्याओं का समाधान हो सकता है। कानूनी मामलों को आसानी से सुलझा लेंगे। (Aaj Ka Rashifal) युवा स्टार्टअप प्लान करने का विचार बना सकते हैं। आज इनका दिन मजे से कटेगा। माता-पिता से आपको महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है। सामाजिक कार्यों में आप भाग लेंगे। मांगलिक कार्यक्रमों में आप सम्मिलित होंगे।

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 25 November 2023 Rashifal

बिजनेस में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपको मदद करनी पड़ सकती है। महिलाओं के लिये दिन बहुत ही अच्छा है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की बॉस प्रशंसा करेंगे।(Aaj Ka Rashifal) लोग आपकी बातों को काफी महत्व देंगे।

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

आज आप काफी शांत रहेंगे। गुप्त साधनाओं को लेकर आपकी रुचि जागृत हो सकती है। परिजनों और स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। महिलाओं को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। रुके हुये कार्यों को लेकर थोड़ा चिन्तित रहेंगे। (Aaj Ka Rashifal) शत्रुओं से सावधान रहें।

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)Aaj Ka Rashifal

आज का दिन काफी अच्छा है। बैंकिंग और मैनेजमेन्ट से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। दफ्तर में आपका जलवा रहेगा। सोशल मीडिया में आपके नये मित्र बनेंगे। कारोबार के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। बचे हुये माल को सेल में बेचने की योजना बना सकते हैं। (Aaj Ka Rashifal) आमदनी के स्रोतों में वृद्धि होगी।

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

किसी काम को लेकर चल रहा तनाव दूर होगा। भविष्य को लेकर योजना बना सकते हैं। छात्र पढ़ाई में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा कर लेंगे। राजनीतिक लोगों को ख्याति मिल सकती है। (Aaj Ka Rashifal) वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।

धनु (Sagittarius) |(Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

पुराने मामले सुलझेंगे।सम्पत्ति विवादों का निपटारा होगा। दफ्तर में चल रही परेशानी दूर होगी। करियर आगे बढ़ेगा। ऑनलाइन कारोबार से लाभ होगा। शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)

जीवनसाथी से मन की बातें शेयर करेंगे लेकिन शायद वह आपकी भावनाओं को महत्व न दें। वाहन आदि बिगड़ने से काम प्रभावित हो सकते हैं। घर वालों के कारण आपको अनावश्यक खर्च करने पड़ सकते हैं। एक साथ कई सारे काम न करें। पीठ दर्द की शिकायत हो सकती है।

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

अनजान लोगों से सावधान रहें। परिजनों के साथ आप महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। आमदनी के नये स्रोत विकसित हो सकते हैं। आपको शुभ समाचार मिलेंगे। भौतिक सुख-साधनों का आनन्द उठायेंगे। स्थायी सम्पत्ति में बढ़ेगी।

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 25 November 2023 Rashifal

आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिये बाजार जा सकते हैं। निगेटिव लोगों की संगत आपको बचना चाहिये। छात्रों को अपनी शिक्षा में काफी ध्यान देना चाहिये। ऑफिस का पेन्डिंग काम आपको परेशान करेगा। वाहन की मरम्मत में खर्च होगा।

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe