Home Blog Page 2098

कोरोना प्रोटोकॉल खत्म करने का खामियाजा भुगत रहा चीन, अब निमोनिया ने बढ़ाई चिंता

0

चीन में तेजी से फैल रहे निमोनिया और बड़े पैमाने पर बच्चों के अस्पतालों में भर्ती होने को विशेषज्ञ स्वभाविक मान रहे हैं। दअसल, 2020 में शुरू हुई कोविड महामारी के बाद चीन में यह पहली सर्दी है जब वहां कोविड से जुड़े प्रतिबंध लागू नहीं हैं। इसलिए इस बार सर्दियों में सामान्य रूप से होने वाले निमोनिया के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

नेचर जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में अमेरिका ने जब कोविड प्रतिबंध हटाए थे तो वहां भी सर्दियों में फ्लू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। कई और देशों में भी इसी प्रकार की स्थिति रही है। इन मामलों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया, इन्फ्लुएंजा तथा कुछ कोरोना के मामले भी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्वभाविक है तथा नये वायरस की आशंका के साथ घबराने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि वहां अक्टूबर से ये मामले बढ़ने शुरू हुए थे और यह सिलसिला अभी भी जारी है। चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों को लेकर देश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। चीन में अभी कोविड को लेकर यात्रा, मास्क आदि को लेकर कोई भी प्रतिबंध शेष नहीं है।

इस वजह से जल्दी ठीक नहीं हो रहे रोगी

नेचर की रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों के निमोनिया से ग्रस्त होकर अस्पताल में भर्ती होने की प्रमुख वजह दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता हासिल होना है। जिस कारण मरीज जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। 70-90 फीसदी तक प्रतिरोधक क्षमता पैदा होने का अनुमान है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी चीन की बीमारी पर निगाह रखे हुए है लेकिन अभी तक उसका यही मानना है कि यह सर्दियों में निमोनिया के सामान्य मामले हैं जो कोरोना प्रतिबंध हटने के कारण तेजी से बढ़े हैं। बता दें कि इस बीमारी के अभी एक व्यक्ति के जरिये दूसरे व्यक्ति में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।

जा सकती है गाजा में और लोगों की जान, इजरायल के हमलों से ज्यादा बड़ी है मुसीबत, रिपोर्ट में खुलासा

0

एक महीने से भी ज्यादा वक्त से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के बाद से इजरायल की लगातार जवाबी कार्रवाई है। संघर्ष विराम के बाद पीड़ित लोगों के लिए राहत और बचाव मुहैया कराया जा रहा है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक चेतावनी जारी की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यदि गाजा पट्टी में हेल्थ सिस्टम बहाल नहीं किया गया तो यहां बमबारी से अधिक लोग बीमारी से मर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बच्चों में संक्रामक रोगों और दस्त में वृद्धि की चेतावनी जारी की है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वसनीय माने गए आंकड़ों में गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी में इजरायल की बमबारी में 15,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, जिनमें से लगभग 40% बच्चे हैं, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के मार्गरेट हैरिस ने कहा, “अगर हम इस स्वास्थ्य प्रणाली को वापस बहाल करने में सक्षम नहीं हैं तो बमबारी से मरने वाले लोगों की तुलना में अधिक लोगों की बीमारी से मौत हो सकती है।”

बच्चों से भरा है अस्पताल

मार्गरेट हैरिस ने संक्रामक रोगों, विशेष रूप से बच्चों में दस्त के प्रकोप में वृद्धि के बारे में चिंता दोहराई। इस तरह की समस्याएं नवंबर की शुरुआत तक पांच वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के मामले सामान्य स्तर से 100 गुना से अधिक बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा, “अब हर जगह हर किसी को गंभीर हेल्थ सपोर्ट की जरूरत हैं। वे भूख से मर रहे हैं, उनके पास साफ पानी की कमी है।” गाजा में संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि गाजा पट्टी के अस्पताल गंदे पानी पीने से, जलने और छर्रे के घाव और गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित बच्चों से भरे हुए थे।

बता दें 7 अक्टूबर को इजरायल की सीमा पर हमला करके लगभग 1,200 लोगों की हमास हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंदी बना लिया था। इस घटना के बाद इजरायल ने गाजा पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह हमास को नष्ट करने की शपथ ली है। इस घटना को मद्देनजर रखते हुए इजरायल लगातार गाजा पट्टी को निशाना बनाता रहा है। मौजूदा हालात की बात करें तो इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। एक ओर जहां चरमपंथी समूह हमास ने युद्ध की अपेक्षित बहाली टालने के लिए कुछ और बंधकों को रिहा करने का वादा किया है, वहीं फिर से हमला शुरू करने की स्थिति में इजराइल पर फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने का दबाव बढ़ रहा है।

रुकेगा नहीं इजरायल?

हमास द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लोगों और इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के दो और दौर के वादे के साथ दोनों पक्ष युद्ध विराम समझौते की अवधि को बुधवार तक बढ़ाने पर सहमत हुए। लेकिन इजराइल ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई के बाद वह हमास को नष्ट करने के लिए पूरी ताकत के साथ युद्ध बहाल करेगा। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने इजराइल से कहा है कि यदि वह फिर से हमले शुरू करता है तो उसे फिलिस्तीनी नागरिकों के महत्वपूर्ण विस्थापन और इन्हें बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए, और उसे (इजराइल को) उत्तरी गाजा की तुलना में दक्षिणी क्षेत्र में अधिक सटीकता के साथ काम करना चाहिए।

The Railway Man में दिखीं भोपाल हादसे के अनसंग हीरोज की कहानी

0

The Railway Man: देश के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में से एक माना जाता है भोपाल हादसा। इस हादसे में कई सारे बेकसूर लोगों की जानें गईं। आज भी भोपाल गैस ट्रेजेडी का जब जिक्र होता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्या ये हादसा रोका जा सकता था? किस लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ? इस हादसे का असल जिम्मेदार कौन था? इस वेब सीरीज में इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे

सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज

साल 1984 में भोपाल गेस ट्रैजेडी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस दौरान 15 000 लोगों की जान गई थी और कई लोग इससे प्रभावित हुए थे. इससे उभरने में भोपाल को काफी वक्त लगा. भोपाल में अमेरिकन कंपनी यूनियन कार्बाइड ने प्लान्ट लगाया. उस दौरान मैनेजमेंट और कर्मचारियों की चूक की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ जिसपर ये वेब सीरीज है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ऐसे माहौल में कुछ रियल हीरोज निकलकर आए जिन्होंने कई सारे लोगों की जान बचाई. इस केस में इन लोगों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ये वेब सीरीज बनाई गई है जिसे फैंस की सराहना मिल रही है.

Karan Aujla के नए Punjabi Songs SOFTLY ने मचाई धूम, 24 घंटे में 1 मिलियन पार हुआ व्यूज

0

SOFTLY Punjabi Music Video: पंजाबी पॉप्यूलर सिंगर करण औजला का नया गाना सॉफ्ली आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है। अभी रिलीज हुए गाने को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। करण जौहर की फैनफॉलोइंग सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देशभर में देखने को मिल रही है। उनके सभी गानों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज होता है। अब उनका ये लेटेस्ट गाना सॉफ्टली भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल करण जौहर का ये गाना पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जब से विक्की ने इस गाने पर डांस किया तभी से ही इसको फैंस ने ट्रेंड करवा दिया है। अब आखिरकार करण औजला ने अपने इस गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

MP Election 2023: जबलपुर में मतदान करने वाले लोगों को रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और दवाई की दुकानों पर मिलेगी विशेष छूट

0

MP Election 2023 : उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. जबलपुर में मतदाता को अपनी बाईं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान लगाना होगा। मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के पहले यह करना होगा। ताकि मतदान केन्द्र छोड़ने तक स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए समय मिले। अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बाईं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जाएगा। यदि मतदाता स्याही लगाने से इंकार करता है तो उसे मतदान करने नहीं दिया जाएगा।

मतदाताओं को दवाई दुकानों पर छूट

विधानसभा चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने जबलपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने वोट डाल चुके मतदाताओं को दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है। जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी। एसोसिएशन के सचिव डॉ चंद्रेश जैन ने बताया कि दवाई खरीदने पर दी जाने वाली यह छूट 17 नवंबर को प्रत्येक दवा दुकान पर पहले पांच मतदाताओं को दी जाएगी।

लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल

विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है। इसमें शहर में स्थित होटलों एवं रेस्टोरेंट में मतदाताओं को खाद्य सामग्री में दस प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उन्हें वोट देने के दौरान उनकी अंगुली में लगी अमिट स्याही दिखानी होगी। वहीं महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए यह छूट 15 प्रतिशत तक होगी। वोटिंग के पश्चात मूवी देखने जाने वालों को भी मल्टीप्लेक्स एवं सिनेमाघरों में प्रोत्साहन दिए जाने की योजना बनाई गई है।

Indore Bus in Fire: बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक

0

Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. स्‍थानीय नौलखा बस स्टैंड के बाहर एक बस में भीषण आग लग गई । कुछ लोगों के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे जो आग लगने से पहले ही उतर गए थे। बस में आग लगते ही सिविल डिफेंस की यातायात मित्रों की टीम द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। फायर ब्रिगेड के अमले द्वारा बस की आग पर काबू पाया गया। बस में आग लगते ही नौलखा बस स्‍टैंड पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। पता चला है कि आग लगते ही चालक बस से कूद गया था।

यह बस इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलती है। वहीं कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि जिस समय बस में आग लगी उस दौरान बड़ी संख्‍या में बस नौलखा बस स्‍टैंड परिसर में खड़ी हुई थी। आने-जाने वाले यात्रियों की भी इस दौरान बस स्‍टैंड पर बड़ी संख्‍या में मौजूदगी थी।

MP Board of Secondary Education: अब 13 साल की उम्र में भी होंगे नौवीं कक्षा में नामांकन

0

MP Board of Secondary Education: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. नौवीं कक्षा के नामांकन में उम्र के बंधन में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के विद्यार्थियों को छूट दे दी गई है। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह नियम सिर्फ सत्र 2023-24 के लिए मान्य होंगे। अब 31 दिसंबर 2010 के बाद के जन्म लेने वाले विद्यार्थियों का नौवीं में नामांकन हो सकेगा।

पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु पांच वर्ष

दरअसल, मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु पांच वर्ष की है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी हर साल जारी निर्देशों में पांच वर्ष की न्यूतनम आयु के विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश देने के लिए सत्र की शुरुआत में निर्देश जारी करता है।

इसके अनुसार माशिमं भी नौवीं के नामांकन में न्यूनतम आयु 13 साल (पांच प्लस आठ) की है, लेकिन कई विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में आठवीं तक निरंतर पढ़ते हुए वर्तमान में 12 साल उम्र तक के भी है। वर्तमान में माशिमं में नौवीं कक्षा में नामांकन का कार्य चल रहा है, जिसमें 31 दिसंबर 2010 के बाद के जन्म लेने वाले विद्यार्थियों का नौवीं में नामांकन नहीं हो रहा था। इससे कई विद्यार्थियों का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है। राज्य शासन ने उम्र के बंधन में शिथिलता प्रदान कर दी है।

ऐसे हो रही थी गड़बड़ी

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग प्रारंभिक कक्षा के नाम पर बच्चों को तीन से पांच साल की उम्र में आंगनबाड़ी में प्रवेश दिलाता है। इसके बाद विद्यार्थी न्यूनतम पांच से सात साल की उम्र में पहली कक्षा में प्रवेश लेते हैं। आठवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों की उम्र 13 साल होना चाहिए, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने पहली में न्यूनतम आयु पांच वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों के प्रवेश भी ले लिए।

इससे आठवीं तक निरंतर पढ़ते हुए इस साल कई विद्यार्थियों की उम्र 12 साल के आसपास है। अब इन विद्यार्थियों का नौवीं में नामांकन होना है। नौवीं में 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों का मंडल में नामांकन नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सत्र में उम्र के बंधन में छूट दे दी है।

MP Election 2023: भोपाल-नर्मदापुरम् के नतीजों से टूटेंगे रिकॉर्ड या दिल!

0

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल और नर्मदापुरम संभाग को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। यहां की 36 में से अधिकांश सीटों पर भाजपा विधायकों की संख्या ज्यादा रहती है। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव वाला रहा है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भी प्रभाव इसी क्षेत्र के राजगढ़, भोपाल और सीहोर में माना जाता है। इसके अलावा यह क्षेत्र ऐसा हैं जहां से कांग्रेस ने 230 सीटों में से दो मुस्लिमों को टिकट दिया है। वहीं नर्मदापुरम् में भाई-भाई पहली बार आमने सामने हैं, वहीं दूसरी बार मुलताई से चाचा और भतीजे का मुकाबला है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा के पास 24 सीटें थी, जबकि 12 सीटें कांग्रेस के पास थी।

CM शिवराज सिंह की लीड पर नजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से एक बार फिर मैदान में हैं। वे पिछले दो चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं। इस बार भी उनकी जीत तय मानी जा रही है, लेकिन वे कितने वोटों से जीतेंगे इस पर पूरे प्रदेश की नजर हैं। कांग्रेस ने इस बार उनके खिलाफ विक्रम मस्ताल को चुनाव में उतारा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोनों संभागों के चार जिलों में सीधा प्रभाव है। सीएम का विदिशा, रायसेन, सीहोर के साथ ही नर्मदापुरम् जिले में सीधा प्रभाव है।

भाई-भाई का मुकाबला

नर्मदापुरम् में भाजपा उम्मीदवार सीतासरन शर्मा और कांग्रे्रस उम्मीदवार गिरजा शंकर शर्मा चुनाव मैदान में हैं। यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। नर्मदापुरम् में पहली बार भाई-भाई के बीच में मुकाबला हो रहा है। इसलिए यहां का चुनाव रोचक हो गया है। गिरजा शंकर शर्मा हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए थे और उन्हें पार्टी ने टिकट दे दिया।

कितने मुस्लिम MLA पहुंचेंगे सदन में

भाजपा ने इस बार किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया, कांग्रेस ने दो टिकट दिए,दोनों ही सीट भोपाल में ही हैं। मध्य से विधायक आरिफ मसूद और उत्तर से आतिफ अकील मैदान में हैं। दोनों का मुकाबला कड़ा है। प्रदेश में इन दोनों उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम पर इसलिए भी नजर हैं कि इसबार सदन में कितने मुस्लिम विधायक पहुंचेंगे। मसूद का मुकाबला भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह से हैं, जबकि आतिफ का मुकाबला आलोक शर्मा से है।

चाचा-भतीजे का मुकाबला

हरदा जिले के टिमरनी सीट पर चाचा संजय मकडई और भतीजे अभिजीत शाह के बीच में मुकाबला है। दोनों के बीच पिछले चुनाव में भी मुकाबला हुआ था, जिसमें चाचा ने बाजी मार ली थी। इस बार भी यहां पर रोचक मुकाबला बना हुआ है।

विदिशा पर भी नजर

विदिशा का टिकट भाजपा ने सबसे आखिरी में दिया था। उम्मीदवार के चयन पर भाजपा का इतना मंथन देख यह सीट प्रदेश भर में चर्चित हो गई। इस सीट पर भाजपा के मुकेश टंडन का मुकाबला विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार शशांक भार्गव से है।

Jabalpur News: फाइटर प्लेन आया जबलपुर में नजर, घरों से बाहर निकल आए लोग

0

Latest Jabalpur News : जबलपुर का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आज सुबह में अचानक लोगों ने फाइटर प्लेन उड़ता देखा और इसे देखने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर भी निकल आए। इसके साथ ही लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद तेजी से आवाज करने वाली फाइटर प्लेन आसमान से गायब हो गया।

एटीसी ने दी ये जानकारी

एटीसी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर एयर बेस एक लड़ाकू विमान उड़ा था जो जबलपुर व अन्य जिलों से होकर गुजरा। बताया जा रहा है कि ये उनकी एक डेली रुटीन एक्सरसाइज थी। फिलहाल, इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर फाइटर जेट सुखोई 30 ने विशेष एक्सरसाइज के तहत उड़ान भरी थी। इसी क्रम में वो जबलपुर में करीब चार चक्कर मारे हैं।

25 November 2023 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

0

जाने आज दिनांक 25 November 2023 का Rashifal | Rashifal 25 November 2023 | Kal Ka Rashifal 25 November 2023 | Horoscope Tomorrow | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal | Daily Horoscope | Kal Ka Rashifal

25 November 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow 25 November 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Vogue Horoscope, Weekly Horoscope पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

जाने आज का राशिफल | 25 November 2023 Rashifal Aaj Ka Rashifal

मेष (Ariesराशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) – Rashifal

नौकरी की समस्या आज दूर होगी। उच्चाधिकारियों से बहस न करें। कमीशन आदि से आपको धन लाभ मिलेगा। ज्यादा सोचने के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। बड़े-बुजुर्गों से मतभेद दूर होगें। तनाव कम होगा। सुख समृद्धि बढ़ेगी।

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

आत किसी काम में मन नहीं लगेगा। युवा नई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी के लिए बुलावा आएगा। साथियों के बीच तनाव हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता बढ़ सकती है। (Aaj Ka Rashifal) अपेक्षित कार्य के समय से पूरे न होने से थोड़े उदास हो सकते हैं। सेवा के कार्यों में धन खर्च होगा।

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

आज किसी काम से बाहर जाएंगे। बच्चों की भविष्य की चिन्ता दूर होगी। धन के लेन-देन में आपको सावधानी रखनी चाहिये। ससुराल पक्ष से आपको सम्मान प्राप्त होगा। घर का वातावरण सुखद रहेगा।(Aaj Ka Rashifal) प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं।

समस्याओं का समाधान हो सकता है। कानूनी मामलों को आसानी से सुलझा लेंगे। (Aaj Ka Rashifal) युवा स्टार्टअप प्लान करने का विचार बना सकते हैं। आज इनका दिन मजे से कटेगा। माता-पिता से आपको महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है। सामाजिक कार्यों में आप भाग लेंगे। मांगलिक कार्यक्रमों में आप सम्मिलित होंगे।

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 25 November 2023 Rashifal

बिजनेस में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपको मदद करनी पड़ सकती है। महिलाओं के लिये दिन बहुत ही अच्छा है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की बॉस प्रशंसा करेंगे।(Aaj Ka Rashifal) लोग आपकी बातों को काफी महत्व देंगे।

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

आज आप काफी शांत रहेंगे। गुप्त साधनाओं को लेकर आपकी रुचि जागृत हो सकती है। परिजनों और स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। महिलाओं को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। रुके हुये कार्यों को लेकर थोड़ा चिन्तित रहेंगे। (Aaj Ka Rashifal) शत्रुओं से सावधान रहें।

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)Aaj Ka Rashifal

आज का दिन काफी अच्छा है। बैंकिंग और मैनेजमेन्ट से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। दफ्तर में आपका जलवा रहेगा। सोशल मीडिया में आपके नये मित्र बनेंगे। कारोबार के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। बचे हुये माल को सेल में बेचने की योजना बना सकते हैं। (Aaj Ka Rashifal) आमदनी के स्रोतों में वृद्धि होगी।

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

किसी काम को लेकर चल रहा तनाव दूर होगा। भविष्य को लेकर योजना बना सकते हैं। छात्र पढ़ाई में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा कर लेंगे। राजनीतिक लोगों को ख्याति मिल सकती है। (Aaj Ka Rashifal) वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।

धनु (Sagittarius) |(Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

पुराने मामले सुलझेंगे।सम्पत्ति विवादों का निपटारा होगा। दफ्तर में चल रही परेशानी दूर होगी। करियर आगे बढ़ेगा। ऑनलाइन कारोबार से लाभ होगा। शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)

जीवनसाथी से मन की बातें शेयर करेंगे लेकिन शायद वह आपकी भावनाओं को महत्व न दें। वाहन आदि बिगड़ने से काम प्रभावित हो सकते हैं। घर वालों के कारण आपको अनावश्यक खर्च करने पड़ सकते हैं। एक साथ कई सारे काम न करें। पीठ दर्द की शिकायत हो सकती है।

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

अनजान लोगों से सावधान रहें। परिजनों के साथ आप महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। आमदनी के नये स्रोत विकसित हो सकते हैं। आपको शुभ समाचार मिलेंगे। भौतिक सुख-साधनों का आनन्द उठायेंगे। स्थायी सम्पत्ति में बढ़ेगी।

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 25 November 2023 Rashifal

आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिये बाजार जा सकते हैं। निगेटिव लोगों की संगत आपको बचना चाहिये। छात्रों को अपनी शिक्षा में काफी ध्यान देना चाहिये। ऑफिस का पेन्डिंग काम आपको परेशान करेगा। वाहन की मरम्मत में खर्च होगा।

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe