Home Blog Page 2037

जापान ने चांद पर करवाई पिनपॉइंट लैंडिंग, अब असमंजस में स्पेस एजेंसी…

0
जापान ने चांद पर करवाई पिनपॉइंट लैंडिंग, अब असमंजस में स्पेस एजेंसी…

चंद्रमा पर पिनप्वाइंट लैंडिंग करते हुए जापान ने इतिहास रच दिया।

हालांकि, आधिकारिक पुष्टि जल्द होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। यदि यह लैंडिंग सफल रहती है तो अमेरिका, सोवियत संघ, चीन और भारत के बाद अब जापान चंद्रमा पर लैंडिंग करने वाला पांचवां देश बन जाएगा।

पिछले साल 23 अगस्त को भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करके इतिहास रचा था। भारत चांद पर पहुंचने वाला दुनिया में चौथा देश बन गया था, जबकि दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार किसी ने लैंडिंग की थी।

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसका मानवरहित अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर है, लेकिन अब भी अपनी स्थिति की जांच कर रहा है। अधिक जानकारी जल्द ही एक संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी।

चंद्रमा की जांच के लिए स्मार्ट लैंडर (एसएलआईएम) टोक्यो समयानुसार देर रात लगभग 12:20 बजे चंद्रमा की सतह पर उतरा।

चंद्रमा की जांच के लिए स्मार्ट लैंडर, या एसएलआईएम, एक यात्री वाहन के आकार का एक हल्का अंतरिक्ष यान है। यह पिनपॉइंट लैंडिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।

यह तकनीक पिछले चंद्रमा लैंडिंग की तुलना में कहीं अधिक बेहतर नियंत्रण का वादा करती है। 

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने लक्ष्य के 100 मीटर के भीतर मून स्नाइपर नामक लैंडर की लैंडिंग का प्रयास किया।

सितंबर में तनेगाशिमा के दक्षिणी द्वीप से एच-आईआईए रॉकेट को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य एक सफल पिनपॉइंट टचडाउन हासिल करना था। 

जैसे ही चांद पर जापान का अंतरिक्ष यान नीचे उतरा, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के मिशन नियंत्रण ने कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार हो रहा है और बाद में कहा गया कि एसएलआईएम चंद्रमा की सतह पर है।

लेकिन लैंडिंग सफल रही या नहीं इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में अभी साफ नहीं है कि यह लैंडिंग सफल रही है या नहीं।

यदि जापान की यह लैंडिंग सफल रही है, तो अंतरिक्ष यान एक विशेष कैमरे के साथ खनिजों का विश्लेषण करने सहित चंद्रमा की उत्पत्ति के बारे में सुराग ढूंढेगा। पैड टू कुशन इम्पैक्ट से सुसज्जित एसएलआईएम का लक्ष्य शियोली क्रेटर के पास, ज्वालामुखी चट्टान से ढके क्षेत्र के पास उतरने का था। 

लैंडिंग के दौरान मिशन नियंत्रण दोहराता रहा कि वह यान की स्थिति की जांच कर रहा है और अधिक जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। अंतरिक्ष एजेंसी, जिसे JAXA के नाम से जाना जाता है, के अनुसार SLIM ने शनिवार आधी रात को अपनी लैंडिंग शुरू की और 15 मिनट के भीतर यह चंद्र सतह से लगभग 10 किमी (छह मील) ऊपर था।

JAXA ने कहा, ”पांच किमी (तीन मील) की ऊंचाई पर, लैंडर वर्टिकल डिसेंट मोड में था, फिर सतह से 50 मीटर (165 फीट) ऊपर, SLIM को एक सुरक्षित लैंडिंग स्थान खोजने के लिए समानांतर गति करनी थी।”

अनुमानित लैंडिंग के लगभग आधे घंटे बाद, JAXA ने कहा कि वह अब भी लैंडर की स्थिति की जांच कर रहा है। 

‘गांधी महापुरुष तो मोदी…’ उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बापू से की प्रधानमंत्री की तुलना; भड़के विपक्षी दल

0

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की महात्मा गांधी से तुलना को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान की आलोचना की है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उपराष्ट्रपति के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने सभी हदें पार कर दी हैं।

उपराष्ट्रपति ने बापू से की पीएम मोदी की तुलना

दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई के ओपेरा हाउस में श्रीमद राजचंद्र की जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी।

इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं- उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा, पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाया, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिस पर हम सदैव देखना चाहते थे।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने की बयान की निंदा

हालांकि, उपराष्ट्रपति के इस बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- चापलूसी की एक सीमा होती है, उन्होंने सभी हदें पार कर दी हैं। अगर आप प्रधानमंत्री मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हैं तो यह शर्मनाक है।

दानिश अली ने उपराष्ट्रपति से पूछा सवाल

वहीं, बसपा सांसद दानिश अली ने भी उपराष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज उपराष्ट्रपति ने कहा पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहूंगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है।

1 दिसंबर को इन Gmail अकाउंट्स को बंद कर देगा Google, इसमें कहीं आपका खाता तो शामिल नहीं ?बचाना चाहते हैं तो तुरंत करें ये काम

0

Google/ Gmail Account : गूगल यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 1 दिसंबर से गूगल की नई पॉलिसी अपडेट होने वाली है। इसके तहत 1 दिसंबर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को डिलीट कर दिया जाएगा जो दो साल से इनऐक्टिव हैं।दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपने दो साल से कोई मेल सेंड या रिसीव नहीं किया है या फिर अपने इस अकाउंट को लॉगइन नहीं किया है, तो आप समझ लीजिए आपको Gmail अकाउंट 1 दिसंबर को डिलीट हो जाएगा।

1 दिसंबर से पहले पूरा करें ये काम वरना एक्टिव हो जाएगा डिलीट

  • अगर आपके पास भी कोई इनएक्टिव अकाउंट हैं और इसमें आपका डेटा मौजूद है तो आपको इसका जल्दी से बैकअप ले लीजिएगा। अगर आप अपने इनएक्टिव अकाउंट का बैकअप नहीं लेंगे तो आपका डेटा 1 दिसंबर को इस अकाउंट के साथ डिलीट हो जाएगा।
  •  अगर आपका अकाउंट  इनऐक्टिव है और आप उसे दिसंबर से पहले एक्टिव करना चाहते है तो उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें, अगर आप अपने गूगल अकाउंट में ईमेल भेजते हैं, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं, या किसी भी Google सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।
  • आप अपने अकाउंट का एक बार पासवर्ड बदल दें। अगर आपने दो साल में एक भी बार जीमेल लॉगइन किया है तो अकाउंट को एक्टिव माना जाएगा और ये फिर डिलीट नहीं होगा।
  •  गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। गूगल ओन्ड प्रोडक्ट जैसे जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। गूगल ने कहा कि YouTube और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।

ऐसा करने से डिएक्टिव नहीं होगा कभी अकाउंट

  • बता दे कि Google की अपडेटेड इनऐक्टिव अकाउंट पॉलिसी जीमेल अकाउंट्स को दो बाद हटाने की अनुमति देती है, इसमें ड्राइव, मीट, डॉक्स के साथ-साथ यूट्यूब और तस्वीरें भी शामिल हैं।
  •  आपके जीमेल खाते को डिएक्टिव होने से बचाने के लिए आपको Google हर दो साल में कम से कम एक बार लॉग इन करने की सलाह देता है।
  • जीमेल में विशेष रूप से साइन इन करना आवश्यक नहीं है, इसके लिए  Google-संबंधित सेवा पर कोई भी गतिविधि आपके खाते की स्थिति को सक्रिय रखने के लिए पर्याप्त होगी।

सामने आया सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा का पहला लुक, फीचर्स भी लीक, जल्द होगी मार्केट में एंट्री, यहाँ जानें सबकुछ

0

Samsung New Smartphone: मार्केट में जल्द ही Samsung Galaxy S24 Ultra की एंट्री होने वाली है। फिलहाल, साउथ कोरियन ब्रांड डिवाइस पर काम कर रहा है। अब तक इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। लेकिन अब स्मार्टफोन का पहला लुक सामने आ चुका है। प्रसिद्ध टिप्सटर ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा की है। हालांकि कंपनी ने अब तक कोई भी ऑफिशियल टीज़र का इमेज जारी नहीं किया है।

कैसा होगा डिजाइन?

टिप्सटर द्वारा जारी किया गया प्रोटाइप सैमसंग गैलक्सी एस24 अल्ट्रा के फाइनल डिजाइन की तरफ इशारा करता है। गैलक्सी S23 अल्ट्रा के मुकाबले इसका सक्सेसर ज्यादा फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा। बैक में फ्लैट पैनल मिलता है। इसके किनारों में कर्व नहीं दिया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा। S-Pen डिवाइस में ऐसा फीचर मिलना हैरानी की बात है। राइट साइड में पावर बटन, वॉल्यूम-की और अंटेना को देखा देखा जा सकता है।

फीचर्स

Galaxy S24 Ultra को बीआईएस समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इसके फीचर्स से भी पर्दा हट चुका है। डिवाइस Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस होगा। साथ में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह टाइटेनियम बिल्ड हो सकता है। 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

जनवरी में हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन के कीमत को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है। लेकिन लॉन्च टाइमलाइन खुलासा हो चुका है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक नया गैलक्सी एस24 अल्ट्रा 17 जनवरी, 2024 को लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन चोरी-चुपके भारत में लॉन्च, 10 हजार है कीमत, खरीदने से पहले जान लें ये खास बातें

0

Samsung New Smartphone: सैमसंग ने अपना नया बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल मार्केट के बाद भारत में Samsung Galaxy A05 की एंट्री हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये है। 4जीबी+64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6जीबी+128जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है, जो सीरीज का टॉप मॉडल है। फोन के तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। फिलहाल, ग्राहक इसे क्रोमा से खरीद सकते हैं। जल्द ही रिटेलर्स के पास भी हैंडसेट उपलब्ध होगा।

गैलक्सी A05 में 6.7 इंच इन्फिनिटी-U डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है। डिवाइस को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। साथ में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। माइक्रोSD कार्ड को जोड़ने की सुविधा भी मिलती है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

कैमरा

सैमसंग के इस बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोन में Dual रियर कैमरा सेटअप मिलता है। बैक में 50 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फ़ी के लिए दिया गया है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डुअल बैंक वाईफाई, यूएसबी सी पोर्ट, 4जी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। इसमें फिंगरप्रिन्ट स्कैनर नहीं मिलता, जो यूजर्स को निराश कर सकता है। लेकिन फेस लॉक का फीचर मिलता है।

पोको X6 नियो आ रहा है मचाने धमाल, भारत में जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, जानें सबकुछ

0

Upcoming Smartphone: भारत में जल्द ही Poco X6 Neo लॉन्च हो चुका है। स्मार्टफोन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 13R Pro भारतीय बाजार में पोको एक्स6 नियो के नाम से लॉन्च होगा।। यह कंपनी का पहला फोन होगा जो “Neo” मोनिकर के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इसके फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो चुके हैं।

रेडमी नोट 13R प्रो का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा पोको का नया फोन

टिप्सटर Kacper Skrzypek द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया गया है। जिसके मुताबिक स्मार्टफोन का मॉडल नंबर “2312FRAFDI” है। वहीं इसका कोडनेम “gold_a” है, जो रेदमी नोट 13 से मिलता-जुलता है। संभावनाएं हैं कि पोको एक्स6 नियो के फीचर्स Redmi Note 13 और नोट 13R जैसा हो सकते हैं।

ऐसे होंगे फीचर्स

बात रेडमी नोट 13आर प्रो के फीचर्स की बात करें यह 6.67 इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस को MediaTek Dimensity 6080 SoC और Mali G57 GPU से लैस किया गया है। साथ में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। हैंडसेट 108 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल शूटर मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कितनी हो सकती है कीमत

नोट 13आर प्रो ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो चुका है। इसके तीन कलर वेरिएन्ट मिलते हैं: टाइम ब्लू, मॉर्निंग लाइट गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक। वहीं फोन की कीमत CNY 1,999 यानि करीं 23,000 रुपये है। पोको एक्स6 भी ब्रांड का नया मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आप भी यूज करते है Google Pay और Paytm, तो 31 दिसंबर तक पूरा कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगी UPI आईडी! नहीं कर सकेंगे लेनदेन

0

Phone Pay/Google Pay,/Paytm News : गूगल पे, पेटीएम और फोन पे यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। UPI नेटवर्क को चलाने सरकारी एजेंसी एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप से कहा गया कि वे ऐसे यूपीआई आईडी और नंबर्स को बंद कर दें जिसने एक वर्ष से अधिक समय तक कोई लेनदेन न हुआ है।

नए साल से होंगे नियम लागू

दरअसल NPCI द्वारा जारी के किए गए इस सर्कुलर के अनुसार थर्ड पार्टी यूपीआई आईडी चाहे वह गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी बैंक से जुड़े हुए हैं यदि 1 साल से ज्यादा समय से उनमें ट्रांजेक्शन नही हुआ है, इस स्थिति में ऐसे सभी यूपीआई आईडी को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।NPCI की ओर से बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को अनएक्टिव यूपीआई नंबर्स और आईडी को बंद करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है।

अगर यूजर्स चाहता है कि उसकी UPI आईडी और नंबर नेटवर्क नहीं हटाया जाए तो उसे अपनी यूपीआई एक्टिव रखना है। UPI आईडी और नंबर नेटवर्क को हटाते या बंद करते समय बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को यूजर्स को ईमेल और मैसेज के जरिए सूचना देनी होगी।इन निर्देशों का पालन 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया जाएगा, इसके बाद निष्क्रिय किए गए यूपीआई आईडी किसी भी प्रकार का पैसा अपने यूपीआई आईडी से नहीं ग्रहण कर पाएंगे।

31 दिसंबर तक पूरा कर लें ये काम

गौरतलब है कि  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने  एक आदेश जारी किया था जिसके अनुसार कहा गया था कि 90 दिन की वैधानिक अवधि समाप्त होने के बाद मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को नंबर किसी अन्य इंसान को मुहैया कराने से नहीं रोका जा सकता। NPCI ने इसी आदेश के अनुसार संभावना जताई है, जिसमें पुराना मोबाइल नंबर कंपनी द्वारा यदि किसी नई ग्राहक को दे दिया जाता है और ऐसे में मोबाइल पर भेजा गया पेमेंट निर्धारित शख्स को न पहुंचते हुए अन्य के खाते में जा सकता है ( यदि खाता नंबर से नही हटाया गया तब)।

इसलिए उठाया NPCI ने यह कदम

इसी समस्या के निराकरण के लिए NPCI ने थर्ड पार्टी एप प्रोवाइडर (TPAP) और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 दिसंबर 2023 कर करना होगा। इन गाइडलाइन के लागू होने के बाद ऐसे सभी यूपीआई आईडी पर सभी प्रकार के पैसे की आवक बंद कर दी जाएगी। पैसे की आवक यूपीआई आईडी के माध्यम से सभी प्रकार के वेरिफिकेशन और वैलिडेशन करने के बाद ही दोबारा शुरू की जाएगी। NPCI का कहना है की डिजिटल समय में ग्राहक के खाते की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए समय समय पर इस तरह के काम करना आवश्यक है।

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच, BCCI ने की अनुबंध विस्तार की घोषणा, द्रविड़ ने दिया धन्यवाद

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम इंडिया (Indian cricket team) के सहयोगी स्टाफ के लिए अनुबंध के विस्तार की घोषणा की. हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद उनके अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. बोर्ड ने भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया है और उनकी असाधारण पेशेवरपन की सराहना भी की है.

बता दें कि, बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में उनकी अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की भी सराहना की. बोर्ड ने कहा कि अपनी प्रसिद्ध ऑन-फील्ड साझेदारियों के समान, द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा कि द्रविड़ की दूरदर्शिता, पेशेवरपन और दृढ़ प्रयास भारतीय टीम की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, आप हमेशा आलोचकों की नजर में रहते हैं.

गौरतलब है कि, बिन्नी ने चुनौतियों को स्वीकार करने और अपनी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए भी द्रविड़ की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन द्रविड़ के रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और यह आपसी सम्मान की बात करता है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि मैंने द्रविड़ की नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, और द्रविड़ ने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है.

मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम साथ पिछले दो वर्ष यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान, ड्रेसिंग रूम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है. यह अभूतपूर्व है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर मुझे गर्व है. हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है. हमने सही प्रक्रिया का पालन करते हुए और अपनी तैयारियों पर कायम रहने पर जोर दिया है.

द्रविड़ ने कहा कि मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस भूमिका की मांगों के कारण घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है. मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की सराहना करता हूं. पर्दे के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमूल्य रही है. हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार करने को तैयार हैं, और हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भारत ने टी20 मैच के दूसरे मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया, बनाई 2-0 की बढ़त

0

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरूवनंतपुरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाया था। वहीं 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर महज 191 रन ही बना पाई।

रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके तीन विकेट

भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके। जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टायनिस ने बनाया। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाया। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टिम डेविड ने 22 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाया।

यशस्वी जायसवाल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोरबोर्ड खड़ा करने का प्रयास किया। उन्होंने इस दौरान शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। बता दें यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों मे 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाया।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदो में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से शानदार 52 रनों की पारी खेली आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नाथन एलिस ने लिया। जबकि 1 विकेट मार्कस स्टॉयनिस को मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-  स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सॉन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर संघा हैं।

IPL की टीमें बीसीसीआई को सौंपे रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, हार्दिक पांड्या को GT ने किया रिटेन

0

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए ऑक्शन की शुरूआत 19 दिसंबर की जाएगी। इससे पहले ही सभी टीमों में खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं सभी टीमों द्वारा खिलाड़ियों के रिटेंशन की सूची रविवार को बीसीसीआई को सौंपी जाएंगी। बता दें IPL 2024 का ऑक्शन दुबई में किया जाएगा। वहीं इस IPL के इस सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही ट्रेडिंग विंड को जरिए कई खिलाड़ियों को टीमों द्वारा ट्रेडिंग की गई है।

हार्दिक पांड्या को किया गया रिटेन

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर लिया है। बता दें हार्दिक पांड्या को IPL 2022 में जुड़ी नई टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था। वहीं इस बार के सीजन में मुंबई इंडियंस उनके वापसी की खबर बनी हुई है। वहीं IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों के ट्रेडिंग का 26 नवंबर 2023 अंतिम तारीख थी। जिसे आज सभी टीमों ने बीसीसीआई को लिस्ट सौंपी।

इन दो विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम लिया वापस

IPL 2024 में ये दो विदेशी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। जिनमें इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स के नाम शामिल हैं। वहीं उन्होंने अपने फिटनेस के कारण नाम वापस लेने का फैसला किया है।

पृथ्वी शॉ को किया गया रिटेन

IPL 2024 के लिए दिल्ली कैपिटेल्स ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को रिटेन करने का फैसला लिया है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को रिलीज करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही आरसीबी ने एसआरअच से ट्रेडिंग कर मयंक डागर को टीम में शामिल किया है। जबकि शाहबाज अहमद को एसआरएच ने टीम में शामिल किया है।  वहीं आरआर ने गेंदबाज आवेश खान का देवदत्त पाडिक्कल के साथ ट्रेडिंग कर एलएसजी से अपनी टीम में शामिल किया है।

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe