Home Blog Page 1980

20 डेक, 7 स्वीमिंग पूल और 40 से अधिक रेस्तरां… पहले सफर पर रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज…

0
20 डेक, 7 स्वीमिंग पूल और 40 से अधिक रेस्तरां… पहले सफर पर रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज…

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज जहाज ‘आइकॉन ऑफ द सीज’ अपने पहले सफर रवाना हो गया है।

इस क्रूज जहाज ने शनिवार को मियामी बंदरगाह से अपनी पहली यात्रा शुरू की। रॉयल कैरेबियन समूह का क्रूज जहाज उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के रास्ते अपनी पहली सात दिवसीय द्वीप-यात्रा के लिए दक्षिण फ्लोरिडा से रवाना हुआ है।

लोग इस जहाज की तुलना आइकॉनिक जहाज टाइटेनिक से कर रहे हैं।

क्रूज जहाज में ये हैं खासियतें
रॉयल कैरेबियन समूह के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसन लिबर्टी ने हाल में कहा था, ”आइकॉन ऑफ द सीज 50 से अधिक वर्षों से देखे गए सपने, नए बदलाव लाने और हमारे मिशन को जीने की परिणति है, जिसका मकसद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ छुट्टियों के अनुभव को जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से प्रदान करना।”

आइकॉन ऑफ द सीज को 20 डेक पर आठ हिस्सों में विभाजित किया गया है। जहाज में छह ‘वॉटरस्लाइड’, सात स्विमिंग पूल, एक आइस-स्केटिंग रिंक, एक थिएटर और 40 से अधिक रेस्तरां और बार शामिल हैं। जहाज 2,350 चालक दल के सदस्यों के साथ अधिकतम 7,600 यात्रियों को ले जा सकता है।

लोग कर रहे टाइटेनिक से तुलना
ऐसा बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2022 में पहली बार आइकॉन ऑफ द सीज का अनावरण किया गया था। जहाज के ऐलान के बाद रॉयल कैरेबियन के 53 साल के इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की थी।

इस जहाज की सवारी करने के लिए लोग उत्सुक दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर आने के बाद से लोग इसकी तुलना आइकॉनिग जहाज टाइटेनिक से करते नजर आए।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की झांकी ‘बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार‘ में शामिल लोक-कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात…

0
रायपुर : छत्तीसगढ़ की झांकी ‘बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार‘ में शामिल लोक-कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात…

देशभर से आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री ने की बातचीत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की टीम को नई दिल्ली रवाना किया था

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न प्रदेशों से झांकी के प्रदर्शन के लिए राजधानी आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित कर उनसे मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की।

इन कलाकारों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रवाना किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से आयीं महिला कलाकारों को अच्छे एवं जीवंत प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से नई दिल्ली पहुंचे एनसीसी और एनएसएस के बच्चों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एंव प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, तथा अन्य मंत्रिगण मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है।

मैं आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहा हूं। आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं।

आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया है। कड़ाके की ठंड में आप सभी ने घने कोहरे के बीच दिन-रात रिहर्सल किया और गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

मुझे पक्का विश्वास है कि जब आप यहां से अपने घर जाएंगे तो आपके पास गणतंत्र दिवस के अनुभवों के बारे में बताने के लिए काफी कुछ होगा और यही तो इस देश की विशेषता है।

विविधताओं से भरे हमारे देश में सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से ही जीवन में नए अनुभव जुड़ने लग जाते हैं।

इस नए रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन; जाने डिटेल्स..

0
इस नए रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन; जाने डिटेल्स..

देशभर में अब तक लगभग सभी राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं।

लगातार वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है। पिछले महीने के आखिर में ही पीएम मोदी ने अयोध्या से एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।

अब जल्द ही एक और नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च हो सकती है। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर से भी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी।

माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा मिल सकता है।

बता दें कि कोल्हापुर से मुंबई रूट पर चलने वाली नई महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन को दानवे ने वर्चुअल तरीके से मुंबई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान, सांसद धनंजय महाडिक, धैर्यशील माने, संजय मांडलिक आदि मौजूद थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस मौके पर दानवे ने वादा किया कि दो महीने के भीतर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। 

बता दें कि पिछले साल 2023 में भारतीय रेलवे ने 34 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। इस साल देशभर में 60 नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने का लक्ष्य है।

यह ट्रेनें 14 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को मिलने की संभावना है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेलवे को साल 2024 में कुल 70 ट्रेनों की डिलिवरी मिल सकती है।

इसमें से 15 नवंबर से पहले 60 मिलेंगी, जिन्हें नए रूट्स पर चलाया जाएगा। रेलवे ने अब तक 35 रूट्स की भी पहचान कर ली है, जिनपर इन नई वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। बाकी अन्य रूट्स के लिए लगातार स्टडी चल रही है।

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री भागवत प्रसाद गुप्ता के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया…

0
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री भागवत प्रसाद गुप्ता के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री भागवत प्रसाद गुप्ता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री भागवत प्रसाद गुप्ता पीटीआई के स्टेट हेड श्री संजीव गुप्ता के पिता हैं।

मुख्यमंत्री साय ने श्री भागवत प्रसाद गुप्ता के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवारजनों को दुःख की अपार घड़ी को सहने के लिए संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

ईरान में 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या, फिर आमने-सामने आ गए दोनों देश…

0
ईरान में 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या, फिर आमने-सामने आ गए दोनों देश…

पाकिस्तान पर ईरान की एयरस्ट्राइक के 12  दिन बाद ही दोनों देशों में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।

पाकिस्तान से सटे ईरान के दक्षिण-पूर्व इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को नौ लोगों को गोलियों से भून दिया । ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने घटना की पुष्टि की है।

बता दें कि ये पाकिस्तानी ईरान के दक्षिणपूर्वी सीमावर्ती इलाके में काम करते थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस मामले को लेकर वे ईरान प्रशासन के साथ संपर्क में हैं। पाकिस्तान का कहना है कि यह आतंकियों की नीच हरकत है। 

ईरान की न्यूज एजेंसी का कहना है कि सारावन शहर में एक घर के अंदर 9 लोगों की हत्या कर दी गई जो कि गैरईरानी हैं।

किसी भी आधिकारिक मीडिया संस्थान ने अपने समाचार में गोलीबारी की सूचना नहीं दी है और किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बलोच लोगों की वकालत करने वाले एक समूह ‘हलवाश’ ने ऑनलाइन तस्वीरें साझा की हैं जो पीड़ितों के शवों की प्रतीत हो रही हैं।

समूह ने कहा कि तीन लोग घायल हो गए। यह भी बताया गया कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे। उसने चार लोगों की पहचान करते हुए कहा कि सभी पीड़ित वाहनों का रखरखाव करने वाली एक दुकान में कर्मचारी थे। 

 वहीं ईरान के गृह मंत्री ने इतना ही कहा है कि मारे गए लोग विदेशी थे। वहीं ईरान में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, 9 पाकिस्तानियों की हत्या का बेहद दुख है। यह एक बड़ा झटका है।

दूतावास परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ईरान से भी मदद की उम्मीद है। 

पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कथित तौर पर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उसी क्षेत्र में जवाबी हमले किए थे, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए थे।

ये हमले मंगलवार को पाकिस्तानी धरती पर ईरान के हमले के बाद हुए, जिसमें दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में दो बच्चों की मौत हो गई थी। 

 16 जनवरी की रात को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मिसाइल औऱ ड्रोन से हमला कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में एयरस्ट्राइक की।

इसके बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया। इस तनाव के बाद पाकिस्तान ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। बातचीत के बाद कुछ तनाव कम हुआ तो एक दिन पहले ही राजदूत मदस्सिर तेहरान लौटे थे। बता दें कि ईरान और पाकिस्तान दोनों ने उन्हीं इलाकों में एयरस्ट्राइक की थी जहां बलोच आबादी रहती है।

रायपुर : राज्यपाल ने शहीद माधो सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की…

0
रायपुर : राज्यपाल ने शहीद माधो सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की…

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज उड़ीसा के बरगढ़ जिले में अपने प्रवास के दौरान ग्राम घेस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद माधो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

घेस गांव के शहीद माधो सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उन्हें उनके तीन बेटों के साथ ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी।

ज्ञानवापी को हिंदुओं को सौंप दो… भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने रखी डिमांड…

0
ज्ञानवापी को हिंदुओं को सौंप दो… भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने रखी डिमांड…

वाराणसी के काशी विश्वनाथ परिसर में ज्ञानवापी ढांचा एक हिन्दू मंदिर तोड़कर बनाए जाने के प्रमाण के बाद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने डिमांड रखी है।

विहिप का कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट में वहां मंदिर होने के साक्ष्य मिलने हैं, इसलिए अब ज्ञानवापी मस्जिद को हिन्दू समुदाय को सौंप देना चाहिए।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आधिकारिक और विशेषज्ञ संस्था एएसआई विभाग ने काशी में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जिला जज को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

ज्ञानवापी ढांचे से एएसआई द्वारा एकत्र किए गए सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि मस्जिद का निर्माण एक भव्य मंदिर को ध्वस्त करने के बाद किया गया था। 

अपने बयान में अशोक कुमार ने कहा कि मंदिर की संरचना का एक हिस्सा, विशेष रूप से पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का शेष हिस्सा है।

रिपोर्ट यह भी साबित करती है कि मस्जिद की अवधि बढ़ाने और सहन के निर्माण में संशोधनों के साथ स्तंभों सहित पहले से मौजूद मंदिर के कुछ हिस्सों का पुन: उपयोग किया गया था।

जिसे वजू खाना कहा जाता था उसमें मौजूद शिवलिंग से इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है कि इस संरचना में मस्जिद का कहीं कोई चरित्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि संरचना में पाए गए शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर सहित कई अन्य देवी-देवताओं के नामों का पाया जाना इसके मंदिर होने का स्पष्ट प्रमाण है।

डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि एकत्र किए गए साक्ष्य और एएसआई द्वारा प्रदान किए गए निष्कर्ष यह साबित करते हैं कि इस पूजा स्थल का धार्मिक चरित्र 15 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में था और वर्तमान में एक हिंदू मंदिर है।

इस प्रकार, पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की धारा 4 के अनुसार भी, संरचना को हिंदू मंदिर घोषित किया जाना चाहिए।

विहिप नेता ने हिंदुओं को तथाकथित वज़ू थाना क्षेत्र में पाए जाने वाले शिवलिंग की सेवा पूजा करने की अनुमति देने के साथ ही इंतज़ामिया समिति से ज्ञानवापी मस्जिद को सम्मान पूर्वक किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने और काशी विश्वनाथ के मूल स्थल को हिंदू समाज को सौंपने के लिए सहमत होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विहिप का मानना है कि यह नेक कार्य भारत के दो प्रमुख समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

रायपुर : महंत धीरेंद्र शास्त्री जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा…

0
रायपुर : महंत धीरेंद्र शास्त्री जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा…

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों उप मुख्यमंत्री

विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा, गुढियारी में आयोजित श्री हनुमान कथा का लाखो श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

राजधानी रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा, गुढियारी में बागेश्वर धाम  मंदिर के महंत धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का वाचन किया गया।

प्रदेश के दोनो उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवम अरूण साव आशीर्वाद लेने कथा स्थल पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए भी आशीर्वाद लिया।

इस अवसर  जनप्रतिनिधि गण, मेला समिति के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में शामिल होने तथा  कथा श्रवण के लिए लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन अवसर पर कहा की आज कथा पूर्णता की ओर है। 

महंत धीरेंद्र शास्त्री जी को पहले टीवी और यूट्यूब पर देखते थे। आज जीवन में प्रत्यक्ष दर्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा में गजब का ऊर्जा का स्रोत है।

वे सनातनी परंपरा को मजबूत करने, स्थापित करने में लगे हुए हैं। उनका अगला कथा वाचन कवर्धा में है ,मैं बाबा जी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत का परिदृश्य बदलने लगा है।

उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे।

पाकिस्तान के दोस्त तुर्की को घातक विमान देने जा रहा अमेरिका, विरोध में उतरे कई सांसद…

0
पाकिस्तान के दोस्त तुर्की को घातक विमान देने जा रहा अमेरिका, विरोध में उतरे कई सांसद…

अमेरिका ने तुर्की को 23 अरब डॉलर के एफ-16 फाइटर जेट देने का फैसला  किया है। इस डील को मंजूरी दे दी गई है।

इस डील के तहत तुर्की को 40 एफ-16 फाइटर जेट मिलेंगे। इसके अलावा उसके बेड़े में शामिल 79 फाइटर जेट को अपग्रेड भी किया जाएगा।

बता दें कि कश्मीर समेत कई मामलों में तुर्की अकसर पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आता था। हालांकि इस बार दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन में उसका रुख नरम नजर आया।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की ने स्वीडन की नाटो सदस्यता का समर्थन किया था। इस डील को उसी कदम का इनाम माना जा रहा है।

वहीं अमेरिका के कई सांसदों ने इस कदम का विरोध भी किया है। उनका कहना है कि तुर्की का मानवाधिकार का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में उसे घातक फाइटर जेट देना सही कदम नहीं है। 

अमेरिका ने चली है बड़ी चाल
तुर्की को फाइटर जेट देना भी अमेरिका की एक चाल बताई जा रही है। दरअसल तुर्की और ग्रीस में लंबे समय से तनावचल रहा है। अमेरिका ने ग्रीस को भी एफ-35 फाइटर जेट देने को मंजूरी दी है।

ये लड़ाकू विमान एफ-16 से ज्यादा ताकतवर हैं। बता दें कि दोनों ही देश नाटो के सदस्य हैं। ग्रीस ने 2020 में ही अमेरिका से एफ-35 खरीदने की रुचि दिखाई थी।

ग्रीस को 40 एफ-35 लाइटनिंग II जॉइंट स्ट्राइक फाइटर जेट और संबंधित उपकरण मिलेंगे। 

बता दें कि तुर्की भी 2021 से ही एफ-16 फ्लीट को मजबूत करने की मांग कर रहा था। हालांकि नाटो में स्वीडन का विरोध एक रोड़ा बना हुआ था।

जब तुर्की ने स्वीडन के मामले में समर्थन कर दिया तो यह रास्ता साफ हो गया। वहीं इस कदम को लेकर डेमोक्रेटिक सांसद बेन कार्डिक ने कहा, यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है।

काफी सोच विचारकर के बाद तुर्की को फाइटर जेट देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा, हम तुर्की के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं।

जिस तरह से रूस अपने शांतिप्रिय पड़ोसियों को परेशान कर रहा है। उसपर शिकंजा कसने के लिए नाटो का विस्तार जरूरी है। 

15 दिन में आपत्ति जता सकते हैं सांसद
अभी यह डील फाइनल नहीं मानी जा रही है। अमेरिका में कांग्रेस को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है।

इसके बाद ही डील को फाइनल माना जाएगा। बता दें कि तुर्की ने स्वीडन को नाटो में शामिल करने पर सहमति जताने में एक साल का ज्यादा का वक्त लिया।

उसका मानना था कि स्वीडन उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और इसलिए वह कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ नहीं जाता। 

बता दें कि बीते साल अप्रैल में फिनलैंड नाटो का सदस्य बना था। वहीं अब आंखें हंगरी पर हैं। हंगरी ने अभी स्वीडन को शामिल करने को लेकर सहमति नहीं जताई है।

हालांकि तुर्की के फैसले के बाद हंगरी की तरफ से भी जल्द फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही है। 

रायपुर : स्कूल शिक्षा सचिव ने एससीईआरटी में फहराया झंडा…

0
रायपुर : स्कूल शिक्षा सचिव ने एससीईआरटी में फहराया झंडा…

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एससीईआरटी कार्यालय परिसर में झंडा फहराया।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा, एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जयप्रकाश रथ, समग्र के अतिरिक्त मिशन संचालक के. सी. काबरा, उप संचालक प्रोफसर पुष्पा किस्पोट्टा, बीएड कॉलेज के शिक्षक, छात्र सहित स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe