Homeव्यापारमजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी...

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 23850 के पार

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 23,850 का स्तर पार कर 23,868.80 पर पहुंच गया। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त आई।रिलायंस के अलावे आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती से भी बाजार को ताकत मिली। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स अपने नए हाई 78,759.40 अंकों के अपने नए हाई पर पहुंचा। आखिरकार सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ। यह बंद होने के पहले अपने नए सर्वोच्च शिखर 23,889.90 पर पहुंचने में सफल रहा।

बुधवार को बैंक निफ्टी भी अपने नए ऑल टाइम हाई 52,988.30 पर पहुंचा और 264.50 (0.5%) अंकों की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ। एनएसई के 16 सेक्टर में 9 हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.4% की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स और निफ्टी बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मेटल और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर 1% तक गिर गए।निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि एक शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। क्लोजिंग के समय टॉप गेनर्स शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया इंडट्रीज के शेयर शामिल रहे। अपोलो हॉस्पीटल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), बजाज ऑटो, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe