Homeराज्यभीषण सड़क हादसे में दो की मौत, बाइक सवार दंपती भी आए...

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, बाइक सवार दंपती भी आए चपेट में

पटना । सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है।घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां चौक के पास की है, जहां दो वाहनों की सीधी टक्कर हो गई।  दोनो गाड़ियों के बीच में एक बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए है, जिसमें पति की मौत हो गई है वहीं पत्नी की स्थिति बेहद नाजुक है। इसके अलावा स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक की पहचान बेला निवासी स्कॉर्पियो मालिक नागेश्वर महतो के पुत्र विवेक कुमार व रामचद्र गोसाई के रूप में की गई है। जख्मियों में कौशल्या देवी समेत दो अन्य शामिल है। इस हादसे में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां तीनो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर दो गाड़ियों टाटा 407 और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए है। दोनो गाड़ियों के बीच में एक बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए है, जिसमें पति की मौत हो गई है वहीं पत्नी की स्थिति बेहद नाजुक है।स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल है।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।वही, शव का पोस्टमार्टम करा रही है और जख्मियो से बयान लेने के लिए होश में आने का इंतजार कर रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe