Homeमनोरंजनआयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर 

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर 

हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिलता है। हाल ही में आई मुंजा की अपार सफलता के बाद लोगों को हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आदित्य सतपोदार और दिनेश विजान एक और अनोखी हॉरर कॉमेडी बनाने के लिए उत्सुक हैं। 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' टाइटल वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश विजान और आदित्य सतपोदार ने अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना है। आयुष्मान पहले भी दिनेश विजान के साथ फिल्म 'बाला' में काम कर चुके हैं। इन दोनों के बीच बेहतरीन क्रिएटिव बॉन्ड है। 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान पिछले कुछ समय से वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर पर चर्चा कर रहे हैं और इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म इस साल नवंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका का किरदार बहुत ही अनोखा होगा। फिलहाल, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा रही है।

'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' जल्द ही प्री-प्रोडक्शन चरण में पहुंच जाएगी। आयुष्मान इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले करण जौहर की अनटाइटल्ड स्पाई-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे और अनुराग सिंह निर्देशित 'बॉर्डर 2' की भी शूटिंग करेंगे। वहीं, रश्मिका भी अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी करेंगी। 

इस कॉमेडी हॉरर फिल्म में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना रोमांस करते हुए नजर आएं। फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मेकर्स जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। 
 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe