Homeराज्यधनबाद को आज करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

धनबाद को आज करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

धनबाद। राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दोपहर एक बजे धनबाद आ रहे हैं। यहां वे कुल 383.70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री सोरेन धनबाद में करीब एक घंटे 40 मिनट तक रूकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बरवाअड्डा स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में हो रहा है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापाक रूप से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

धनबाद को मिलेगी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री धनबाद को कुल 383.70 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 167 योजनाओं का शिलान्यास होगा। इनके निर्माण पर कुल 165.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि 148.46 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 69.73 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण 23,540 लाभुकों के बीच किया जाएगा।

धनबाद में शिक्षा के आधारभूत संरचना को भी मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन करेंगे। शहर के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में 37.47 करोड़ की लागत से साइंस ब्लाक का निर्माण, आरएस मोर कालेज गोविंदपुर में 10.43 करोड़ रुपये की लागत से परीक्षा भवन, पीके राय मेमोरियल कालेज धनबाद में 17.8 करोड़ की लागत से शैक्षणिक ब्लाक व इंडोर भवन का निर्माण, बीआइटी सिंदरी में 8.63 करोड़ से चाहरदीवरी निर्माण कार्य, एससी हाई स्कूल गोविंदपुर में प्रयोगशाला व प्राचार्य कक्ष, हाई स्कूल बलियापुर व माडल स्कूल टुंडी में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe