Homeव्यापार4 साल बाद बहाल होगी सीनियर सिटीजन को क‍िराये में म‍िलने वाली...

4 साल बाद बहाल होगी सीनियर सिटीजन को क‍िराये में म‍िलने वाली छूट

अगर आपके पर‍िवार में सीन‍ियर स‍िटीजन हैं या आप खुद इस कैटेगरी में आते हैं और अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, कोव‍िड महामारी के दौरान रेलवे की तरफ से बंद की गई क‍िराये में छूट को सरकार की तरफ से फ‍िर से शुरू क‍िया जा सकता है. ऐसा होता है तो करोड़ों सीन‍ियर स‍िटीजन को राहत म‍िलेगी. सरकार की तरफ से ट्रेन के क‍िराये में वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को क‍िराये में म‍िलने वाली र‍ियायत को चार साल बाद बहाल क‍िया जा सकता है. क‍िराये में छूट से जुड़ा ऐलान क‍िया जाता है तो यह मोदी 3.0 सरकार की तरफ से वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को सबसे बड़ी सौगात होगी.

मोदी 3.0 सरकार सीन‍ियर स‍िटीजन को रेल किराये में मिलने वाली छूट चार साल बाद बहाल की जा सकती है. इस छूट को एसी कोच की बजाय केवल स्लीपर क्लास के ल‍िए बहाल करने पर चर्चा चल रही है. सरकार की कोशिश है कि रेलवे पर कम से कम आर्थिक बोझ डाला जाए. ऐसे में केवल उन्‍हीं सीन‍ियर स‍िटीजन को क‍िराये में छूट दी जाएगी, जो स्लीपर क्‍लास में सफर करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं.

रेलवे क‍िराये में छूट केवल उन्हीं सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलेगी जो इसे लेना चाहेंगे. यानी पहले की तरह उम्र दर्ज करने पर आपको रेलवे की इस सुव‍िधा का फायदा नहीं म‍िलेगा. अब वरिष्ठ नागरिक को ट‍िकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फॉर्म में छूट वाले कॉलम को भरना होगा. सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि इस छूट को हर यात्री के ल‍िए साल में दो या तीन बार देने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. कोव‍िड के पहले के न‍ियमानुसार सीन‍ियर स‍िटीजन को जनरल, एसी और स्‍लीपर कोच में यात्रा करने पर 50 प्रत‍िशत तक की छूट दी जाती थी.

प‍िछले द‍िनों रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने कहा था क‍ि कोरोना महामारी के बाद वरिष्‍ठ नागरिकों की ट्रेन यात्रा में इजाफा हुआ है. निचले सदन में एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर पर जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा था क‍ि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 1.87 करोड़ वरिष्‍ठ नागरिकों ने ट्रेन से सफर क‍िया. वहीं 1 अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच 4.74 करोड़ वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों ने रेल से यात्रा की. उस समय उन्‍होंने वरिष्‍ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने से साफ इंकार कर द‍िया था. लेक‍िन अब खबर है क‍ि सरकार इसे फ‍िर से लागू करने पर व‍िचार कर रही है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe