Homeराज्यनीट मामले के बीच बिहार में अब इस मुद्दे पर सियासत तेज

नीट मामले के बीच बिहार में अब इस मुद्दे पर सियासत तेज

पटना। बिहार में बीते कुछ दिनों में अपराध की घटनाओं में वृद्धि आई है। आए दिन कहीं न कहीं से कोई आपराधिक घटना सामने आ रही है।बढ़ते अपराध के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लिया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्ड तोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा के अपेक्षित हैं।नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में हाल के दिनों में अलग अलग हुई कई वारदातों का हवाला भी दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वैसे भी सभी न्यायप्रिय और विवेकशील बिहारी कहते हैं कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने आते है। आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 2-3 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूं।तेजस्वी ने पोस्ट में 33 आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा दिया है। उन्होंने लिखा शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने आठ साल की बच्ची की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की। कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की। अपराधियों ने तांडव मचा सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की।तेजस्वी ने आगे लिखा कि मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की। अररिया में 55 साल के एक व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका। बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe