Homeराजनीतीपिता शिवराज की तारीफ में बेटे कार्तिकेय का बयान वायरल

पिता शिवराज की तारीफ में बेटे कार्तिकेय का बयान वायरल

प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें से एक भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं। विदिशा सीट से छठवीं बार बड़े मार्जिन से सांसद चुने गए शिवराज अब केंद्रीय मंत्री बन गए हैं। 

बेटे कार्तिकेय चौहान का बयान वायरल

शिवराज सिंह को मोदी सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनने के बाद शिवराज ने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया, जिससे अब यह सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव होगा।उधर, शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान सीहोर के भैरुंदा में एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पिता की प्रचंड जीत पर जनता का आभार जताते हुए कुछ ऐसा बोले, जो अब चर्चा का विषय बन गया।कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने हमारी काफी परीक्षा ली है। मैं मेरे में, पिता शिवराज और आपमें, कोई फर्क नहीं देखता हूं। हम सब कई जिस्म और एक जान हैं। जब हमारे नेता पहले मुख्यमंत्री थे, तब भी लोकप्रिय थे और आज भी वो जब सीएम नहीं हैं तो और लोकप्रिय हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe