Homeदेशजिंदा हैं तो चमत्कार है; मोदी के उपवास पर कांग्रेस को शक,...

जिंदा हैं तो चमत्कार है; मोदी के उपवास पर कांग्रेस को शक, BJP बोली- श्रद्धा की बात है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिनों के उपवास पर ‘शक’ करने वाले कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है।

भाजपा ने इसे ‘गांधी परिवार’ को खुश करने की कोशिश करार दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली का कहना था कि इतने लंबे उपवास के बाद अगर कोई जिंदा है, तो यह चमत्कार है।

कर्नाटक में भाजपा से राज्यसभा सांसद लहार सिंह सिरोय ने मोइली के बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, ‘महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमने वाले वीरप्पा मोइली को लगता है कि सभी उनकी तरह झूठे हैं। मोइली ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी जी के उपवास पर शक किया है। देश सच जानता है।’

सिरोय ने कहा, ‘अगर आपको राम में श्रद्धा है, तो आप उपवास कर सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं। अगर आप गांधी परिवार को खुश कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं सकता। परिवार को खुश करने इन कोशिशों के बाद भी मोइली को चिकबल्लापुर से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।’

मोइली ने क्या कहा था
मंगलवार को मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर कहा, ‘मैं जब अपने डॉक्टर के साथ मॉर्निंग वॉक पर था, तब उन्होंने मुझे बताया कि एक इंसान (11 दिनों का उपवास कर) जिंदा नहीं रह सकता।

अगर वह जिंदा हैं, तो यह चमत्कार है? इसलिए मुझे शक है कि उन्होंने ऐसा किया है।’

उन्होंने कहा था, ‘अगर उन्होंने (पीएम मोदी ने) मंदिर के गर्भगृह में बगैर उपवास के पूजा की है, तो इससे जगह अपवित्र हो जाएगी और शक्ति पैदा नहीं होगी।

वह (मोदी) कहते हैं कि उन्होंने 11 दिनों के लिए उपवास रखा था और सिर्फ नारियल पर ही जीवित रहे थे। उनके चेहरे पर कोई थकान नजर नहीं आ रही थी। मैं नहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं।’

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe