Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-कबीरधाम में पति ने जहर खाकर दी जान, कुछ देर बाद पत्नी...

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में पति ने जहर खाकर दी जान, कुछ देर बाद पत्नी भी फांसी पर झूली

कबीरधाम.

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम साल्हेवारा में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। सबसे पहले पति ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। पति की मौत को देखकर पत्नी भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिल्फी थाना से मिली जानकारी अनुसार सबसे पहले बिसाहू सिंह (28 वर्ष) ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी।

घटना का पता लगते ही उसकी पत्नी बैसाखीन बाई (26 वर्ष) ने भी अपनी जीवनलीला खत्म करने की ठानी और रस्सी के फंदे बनाकर घर के एक कमरे में झूल गई। हालांकि, उसे बचाने का प्रयास पड़ोसियों ने किया। लेकिन वे बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। जहर सेवन करने वाले बिसाहू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों दंपति का विवाह सात साल पहले हुआ है। दंपती का एक 5 वर्षीय बेटा भी है। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। क्योंकि, इनके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe