Homeराजनीतीआंध्रप्रदेश :TDP का अध्यक्ष पी श्रीनिवास राव को किया नियुक्त

आंध्रप्रदेश :TDP का अध्यक्ष पी श्रीनिवास राव को किया नियुक्त

पी श्रीनिवास राव यादव को टीडीपी का आंध्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। टीडीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कृषि मंत्री के अत्चनायडू की जगह गजुवाका विधायक पी श्रीनिवास राव यादव को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।चंद्रबाबू नायडू ने विश्वास जताते हुए कहा कि विशाखापट्टनम टीडीपी संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके पी श्रीनिवास नई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे। एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

24वें मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू

वहीं लोकसभा चुनाव में आंध्रप्रदेश में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया और यहां NDA की सरकार बन गई है। चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्होंने राज्य में चौथी बार कमान संभाली है। बता दें कि वो आंध्र प्रदेश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनाया गया है।चंद्रबाबू नायडू के साथ जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। वहीं शपथ लेने के बाद उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के पैर भी छुए। इस बार नई सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम समेत 25 सदस्य हैं। इनमें TDP के 20, जनसेना के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe