Homeखेलयूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप के पहले ही मैच में जर्मनी ने स्कॉटलैंड को...

यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप के पहले ही मैच में जर्मनी ने स्कॉटलैंड को 5-1 से हराया 

म्यूनिख । जर्मनी ने स्कॉटलैंड को यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत की है। मेजबान टीम जर्मनी ने अपने पहले ही मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5-1 से हरा दिया। जर्मनी की ओर से विर्ट्ज़ और मुसियाला ने गोल किये। विर्ट्ज़ ने खेल की शुरुआत में ही दसवें मिनट में पहला गोल किया जबकि मुसियाला ने 19वें मिनट में गोल दागकर बढ़त 2-0 कर दी। वहीं काई हैवर्ट ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल कर मध्यांतर तक जर्मनी की बढ़त को 3-0 कर दिया। 
स्कॉटलैंड के डिफेंडर रयान पोर्टियस की गलती के कारण लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। इससे मेजबान टीम को एक पेनाल्टी भी मिल गयी। इसके बाद स्कॉटलैंड को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा था। हाफ टाइम के बाद सब्सटीट्यूट निकोलस फुलक्रग ने 68वें मिनट और एमरे कैन ने इंजरी टाइम में गोल करके जर्मनी की जीत पक्की कर दी। जर्मनी के एंटोनियो रोडिगर के 87वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से स्कॉटलैंड को एक गोल मिल गया। 
इससे मैच समाप्त होने के समय स्कोर 5-1 हो गया। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe