Homeराज्यसूरत में एक अपार्टमेंट में मिला तीन बहनों और एक जीजा का...

सूरत में एक अपार्टमेंट में मिला तीन बहनों और एक जीजा का शव

गुजरात के सूरत में शनिवार को एक अपार्टमेंट में चार लाशें मिली। तीन बहनें और एक जीजा का शव पुलिस को बरामद हुआ। हालांकि अब तक मौत के सही कारण का पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि दम घुटने से चारों की मौत हुई है।शनिवार को सूतर में एक अपार्टमेंट में चार लोगों की मौत से सनसनी मच गई है। जिसमें तीन बहनें और एक जीजा की सुबह लाश मिली। फ्लैट मालकिन जसुबेन के साथ वहां 58 वर्षीय एक शांताबेन बघेल और 55 वर्षीय गौरीबेन मेवाड़ और गौरीबेन का 60 वर्षीय पति हीराभाई थे। चारों शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे सो गए थे। जब सुबह जसुबेन का बेटा लगभग 8 बजे उन्हें देखने गया तो वे सभी बेहोश पड़े हुए थे। 

जसुबेन के बेटे ने तत्काल पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने देखा की मृतकों ने उल्टी भी की थी। घटनास्थल से जांच के लिए नमूनों को भेजा गया है। चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है।चारों की रहस्यमयी मौत का कारण अबतक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दम घुटने से मौत हुई है। हो सकता है गैस के गीजर के दम घुटा हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पुलिस उपायुक्त डीसीपी का कहना है कि चारों की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। दम घुटने से मौत की संभावना है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन मौत की संभावना फिर भी कम ही लग रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe