Homeराज्यकब्रिस्तान से दो लाशें बरामद, पुलिस ने कब्र खोदकर शवों को पीएम...

कब्रिस्तान से दो लाशें बरामद, पुलिस ने कब्र खोदकर शवों को पीएम के लिए भेजा

सूरत| जिले के ऊंचवड गांव के एक कब्रिस्तान में दफन की गईं दो लाशें बरामद होने से सनसनी फैल गई| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कब्र खुदवाकर दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है| मृतक सूरत के लिंबायत क्षेत्र के निवासी होने का पता चला है| जानकारी के मुताबिक सूरत जिले की उमरपाड़ा तहसील के ऊंचवड गांव स्थित कब्रिस्तान के केयरटेकर जब नई कब्रों को देखा तो उसे कुछ शक हुआ और इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी| पता चला कि गांव की किसी की मौत नहीं हुई तो आखिर ये दोनों लाशें किसकी थीं? सरपंच ने तुरंत उमरपाड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी| घटनास्थल पर पहुंची उमरपाड़ा पलिस ने कब्र खुदवाकर दोनों लाशों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतकों की पहचान सूरत के लिंबायत क्षेत्र में रहनेवाले अजरूद्दीन कादिर शेघ और बिलाल शेख के तौर पर हुई है| जांच में पता चला कि बिलाल सैयद गत 8 जून की शाम घर में कुछ बताए बगैर घर से निकल गया था| जब वह दो दिन तक नहीं लौटा तो परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी| इस दौरान पता चला कि बिलाल का दोस्त अजहरूद्दीन कादर शेख भी दो दिन से घर नहीं लौटा| परिवारों को लगा कि दोनों किसी काम से कहीं गए होंगे| फिर मृतक बिलाल सैयद के बड़े भाई कादिर जमील सैयद को उमरपाडा पुलिस ने बताया कि ऊंचवड गांव के कब्रिस्तान से दो लाशें बरामद हुई हैं| जिसमें एक तुम्हारे भाई बिलाल की है| फिलहाल उमरपाड़ा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है|

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe