Homeराज्यकांग्रेस का 25 जून को राजकोट बंद का ऐलान, गेमिंग जोन अग्निकांड...

कांग्रेस का 25 जून को राजकोट बंद का ऐलान, गेमिंग जोन अग्निकांड के मृतकों को दी जाएगी श्रद्धाजंलि

अहमदाबाद | राजकोट टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड को लेकर गुजरात कांग्रेस ने आज बड़ा ऐलान किया है| कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आगामी 25 जून को शांतिपूर्ण रूप से राजकोट बंद का ऐलान किया है| साथ ही मासिक पुण्यतिथि 25 जून को अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी| कांग्रेस विधायक और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी पत्रकार परिषद में सरकार से मांग की है कि राजकोट अग्निकांड को लेकर फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन किया जाए| साथ ही मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दी जाए| उन्होंने कहा कि आगामी 15 जून को राजकोट पुलिस आयुक्त कचहरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और मृतकों के परिजन ज्ञापन देकर अग्निकांड के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे| जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि राजकोट अग्निकांड के 14 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पीड़ित परिजनों को आज भी न्याय की प्रतीक्षा है| कुछ ही दिनों में घटना को एक महीना हो जाएगा| कल सरकार के एक मंत्री और एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी ने भी कहा था कि जांच चल रही है| आखिर ऐसी कैसी जांच चल रही है, जिससे गुजरात की पूरी तरह अंजान है|

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe