Homeराज्यछत्तीसगढ़कलेक्टर ने किया ख़रोरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया ख़रोरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज खरोरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने तहसीलदार के न्यायालय का निरिक्षण किया। वहां कंडिकावार प्रकरणों की समीक्षा की और लंबित रहने का कारण पूछते हुए जल्द निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में प्रकरणों के निराकरण न होने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की।

राजस्व वसुली के प्रकरण दर्ज न होने पर भी नाराजगी जताई और निरंतर एंट्री न होने का कारण पुछा। कलेक्टर ने राजस्व परिपत्र आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में सहायता राशि देने के निर्देश दिए सभी शाखाओं में पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होने पटवारी से और पुलिस के साथ समन्वय बैठक कर जल्द प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा। डॉ सिंह ने कार्यालय में आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की और आने का कारण पूछते हुए उनकी समस्याएँ सुनी एवं अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, तिल्दा एसडीएम प्रकाश टण्डन, तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe