Homeविदेशयूक्रेन ने तबाह कर दिए रूस के एस-400 मिसाइल सिस्टम, भारत के...

यूक्रेन ने तबाह कर दिए रूस के एस-400 मिसाइल सिस्टम, भारत के लिए भी बुरी खबर

 दुनिया में एस-400 मिसाइल सिस्टम को सर्वेश्रेष्ट बताने वाले रूस की पोल खुल गई है, क्योंकि यूक्रेन ने रूस के इन मिसाइलों को मार गिराया है. यूक्रेन ने अमेरिका से मिले रॉकेट की मदद से क्रीमिया पर हमला किया था, इसमे कई एस-400 सिस्‍टम को तबाह कर दिया गया. खास बात यह है कि भारत ने भी रूस से S-400 मिसाइलें खरीदी हैं. फोर्ब्‍स की रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन की सेना ने मई में 10 आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्‍टम (ATACMS) रॉकेट से क्रीमिया पर हमला किया था. इसमें रूस के एस-400 सिस्‍टम के 2 लॉन्चर और एक रडार तबाह हो गए. 4 फाइटर जेट भी इसमें नष्‍ट हो गए. सबसे बड़ी बात यह है कि रूस एस-400 सिस्‍टम को दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ बताता है और भारत ने भी करीब 5 खरीदे है.  2 टन वजनी अमेर‍िकी रॉकेट सिस्‍टम ने एस-400 सिस्‍टम को काफी ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया. बेल‍बेक और सेवास्‍तोपोल में रूसी वायुसेना के एयरबेस हैं. इस हमले के तुरंत बाद रूसी सेना ने एस 400 की जगह पर दूसरा सिस्‍टम तैनात किया. अब अमेरिकी मिसाइलों के आगे यह एयर डिफेंस सिस्‍टम फेल साबित हो रहा है. यूक्रेन ने मंगलवार को फिर से बेलबेक में एस-400 सिस्‍टम को तबाह कर दिया. ताजा हमले में अमेरिकी मिसाइलों का इस्‍तेमाल किया गया. दरअसल, यूक्रेन की सेना ने तीन तरफ से रूसी ठिकाने पर हमला किया. रूस अब तक 2 एस 400 कमांड पोस्‍ट, 4 रडार और 16 लॉन्‍चर गंवा चुका है. रूस के पास अभी 50 एस 400 सिस्‍टम हैं. 

भारत के लिए भी बुरी खबर

यूक्रेन के हमले में फेल होते रूस के सिस्टम की खबर भारत के लिए भी बुरी है, क्योंकि भारत ने भारत ने अरबों डॉलर खर्च करके 5 रूसी सिस्‍टम खरीदे हैं.अब इसी एयर डिफेंस सिस्‍टम पर सवाल उठ रहे हैं, जो अमेरिका के सिस्टम के आगे टिक नहीं पा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe