Homeराजनीतीमुझे दबाना चाहते हैं हर जाति के नेता', लोकसभा चुनाव के बाद...

मुझे दबाना चाहते हैं हर जाति के नेता’, लोकसभा चुनाव के बाद ओमप्रकाश ने कसा सियासी तंज

बलिया के रसड़ा के मीरनगंज स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक हुई। पार्टी मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मां की तरह मानकर काम करने का कहा। कहा कि मैं सत्ता में आया हूं, आप सबकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए। आप लोग संगठन को मजबूत करें। सत्ता में दखलंदाजी न देकर कार्यकर्ता हर जाति के घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत बनाएं।पार्टी की हार पर कहा कि कुछ कमियां हैं, जिसको आप सबको ठीक करना है। कहा कि आप लोग नहीं जानते हर जाति के नेता ओम प्रकाश राजभर को दबाना चाहते हैं। ये ओम प्रकाश राजभर शेर है। पूर्वांचल जो चाहेगा वही होगा। आप सबके प्रयास से पार्टी प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो न्योता दिया गया है, उसको मैं सूद समेत लैटाऊंगा।उन्होंने पार्टी की ओर से गठबंधन धर्म निभाकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपना प्रतिनिधि संत कबीरनगर निवासी युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम राजभर को बनाया। कहा कि जिसकी भी कोई समस्या है वह इनसे बता सकते हैं। इस मौके अरविंद राजभर, द्वारिका सिंह, सुनील सिंह, कृष्णमोहन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, डॉ. श्रीभगवान राजभर, अंशु राजभर, दिनेश राजभर, पतिराम राजभर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सालिक यादव, संचालन एमएलसी बिच्छे लाल राजभर ने किया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe