Homeखेलविश्व कप के बीच बुमराह को लगा रग्बी का चस्का

विश्व कप के बीच बुमराह को लगा रग्बी का चस्का

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्हें अपे शुरुआती दोनों मैचों में जीत मिली है। अब बुधवार को रोहित शर्मा की सेना का अमेरिका से भिड़ंत होगी। इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अमेरिकन फुटबॉल यानी रग्बी खेलते देखा जा रहा है।डलास काउबॉय के लाइनबैकर मीका पार्सन्स और भारतीय तेज गेंदबाज दोनों ने न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के खेलों में हाथ आजमाया। बुधवार को दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स लीगों में से एक, नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मीका की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हाथ आजमा रहे हैं, जबकि बुमराह एनएफएल स्टार के साथ रग्बी खेल रहे हैं। तस्वीरों में बुमराह मीका के साथ कुछ क्रिकेट टिप्स भी शेयर करते नजर आए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe