Homeराज्यछत्तीसगढ़पुलिस ने जुए अड्डे पर की छापेमारी, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जुए अड्डे पर की छापेमारी, 12 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र के सोनेसरार बस्ती में शिवनाथ नदी किनारे कई महीने से चल रहे जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उनके पास उनके ताश पत्ती समेत 75 हजार रुपए से भी ज्यादा की नकदी बरामद की है। इसके अलावा 9 बाइक और दो कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।क्राइम ब्रांच एएसपी रिचा मिश्रा ने बताया कि धमधा थाना में जुआ का बड़ा फड़ संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और धमधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवनाथ नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेलते गिरफ्तार किया रहे हैं। वही पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने मौके से सतीश कुमार नवरंग निवासी ग्राम मुरकुटा बेमेतरा, गजेंद्र साहू निवासी ग्राम चिरचार बालोद, अनिल टंडन निवासी ग्राम सीताडबरी खैरागढ़, छुईखदान गंडई (केसीजी), उधो कुमार कुर्रे निवासी रौंदा, धमधा, सुकालू दास खुटेल निवासी ग्राम लाखाटोला, कबीरधाम, शिव सिंह निवासी ग्राम कोपेडबरी बेमेतरा, जयंत वर्मा निवासी कोदवा बेमेतरा, शरद कुमार वैष्णव निवासी ग्राम भंडारपुर, कबीरधाम, मनीष बारले निवासी रौंदा धमधा, योगेश साहू निवासी जोरातराई राजनांदगांव, प्रदीप मोटवानी निवासी हाऊसिंह बोर्ड पद्मनाभपुर और मेहताब सिंह निवासी कबीरधाम को गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe