Homeमनोरंजनकार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हमेशा से अपनी एक्टिंग को लेकर छाए रहते हैं. कार्तिक अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं और एक बार फिर वो लोगों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. कार्तिक की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और अब तक लाखों में फिल्म ने कमाई भी कर ली है. फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन बचे हैं और ये नंबर काफी ज्यादा बढ़ सकता है.

चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. ये फिल्म 14 जून को रिलीज हो रही है. हाल ही में बुर्ज खलीफा से मेकर्स ने चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग ओपन होने की जानकारी दी थी.

बिक गए हैं इतने टिकट

कार्तिक आर्यन की फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.लोगों ने ओपनिंग डे के लिए टिकट्स खरीदना भी शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अब तक 7001 टिकट्स बिक चुके हैं. जिससे फिल्म ने अब तक 20.95 लाख का कलेक्शन भी कर लिया है. एडवांस बुकिंग ओपन होने के 2 दिन में ही इतने टिकट्स बेचना एक प्लस प्वाइंट माना जा रहा है. अगर फिल्म का ऐसे ही बज बना रहा तो ये कलेक्शन करोड़ों में होने में देर नहीं लगेगी.

चंदू चैंपियन की बात करें तो फिल्म में कार्तिक के साथ  मनोज आनंद, विजय राज, भाग्यश्री, राजपाल यादव समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. कार्तिक इन दिनों फिल्म का प्रमोशन भी जमकर कर रहे हैं. वो फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe