Homeदेशआज फिर बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों...

आज फिर बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी…

 शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज एक बार फिर मार्केट बढ़त के साथ खुला है।

30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत या फिर 190.82 अंक की बढ़त के साथ 76,680.90 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 23,283.75 पर खुला है।

आल टाइम हाई पर था सेंसेक्स और निफ्टी

कल सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी कल 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

क्या है एक्सपर्ट की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय बाजार में फिलहाल नए उत्प्रेरकों की कमी है। इससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में बाजार में कुछ कमजोरी आ सकती है।”

गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

दिन में कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सूचकांक बिकवाली के दबाव में आ गया और 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “सेंसेक्स के अपने नए उच्चस्तर से फिसलने के कारण बाजार में अस्थिरता लौट आई है। आईटी, धातु तथा तेल एवं गैस शेयरों में मुनाफावसूली के बीच कारोबार के अंत में सूचकांक तेजी से गिरा।” उन्होंने कहा कि अमेरिका के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि ब्याज दरों में कटौती जल्द नहीं होगी, जिसके बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भी बाजार में सुस्ती रही।

The post आज फिर बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी… appeared first on .

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe