Homeराज्यछत्तीसगढ़बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला कर वेटर को...

बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला कर वेटर को लूटा

 

बिलासपुर

चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट के वेटर और उसके साथियों को रोककर बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला किया। साथ ही उनके मोबाइल और छह हजार 800 रुपये लूट लिए। घायल वेटर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट में करण प्रधान वेटर का काम करते हैं। रविवार की रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वे अपने दोस्त नितेश यादव और अमित पनरिया के साथ रूम पर जा रहे थे। वे पैदल चिचिरदा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवक वहां पर आए। युवकों ने करण से पीने के लिए पानी मांगा। उन्होंने अपने पास रखे पानी के बोतल को युवकों को दे दिया।

पानी पीने के बाद युवकों ने सुनसान जगह देखकर करण और उसके साथियों को चाकू दिखाकर चिचिरदा रोड की ओर ले गए। वहां पर युवकों ने धमकाते हुए वेटर और उसके साथियों से मोबाइल और रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने करणे के जांघ पर चाकू से हमला किया। इसी तरह उसके साथियों के जांघ पर चाकू से वार कर दिया। हमला होते देख तीनों घबरा गए। इसी बीच लुटेरों ने तीनों से मोबाइल और छह हजार 800 रुपये छीन लिए।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। घायल वेटर और उसके साथी किसी तरह मेन रोड पर आए। राहगीर से उन्होंने मोबाइल मांगकर डायल 112 को काल किया। डायल 112 से वे उपचार के लिए अस्पताल गए। वहां से घटना की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक और अपने अन्य साथियों को दी। उपचार के बाद घायल वेटर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe