Homeराजनीतीनीतीश के पास बेहतर मौका है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा...

नीतीश के पास बेहतर मौका है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और हाल ही में पाटलिपुत्र से सांसद चुनी गई मीसा भारती ने कहा है कि इस वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास बहुत ही बेहतर मौका है बिहार को चमकाने का। वो केंद्र की राजनीति में किंग मेकर की भूमिका में हैं। ऐसे में चाहें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाकर राज्य की तस्वीकर और तकदीर दोनों बदल सकते हैं। मीसा भारती ने कहा कि यह पुरानी मांग रही है और डबल इंजन की सरकार है। आज तक प्रधानमंत्री ने यह मांग पूरी नहीं की है, लेकिन ये अच्छा मौका है उन्हें मांग करनी चाहिए। प्रधानमंत्री को बिहार की मांग पूरी करनी चाहिए। मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार को मांग करनी चाहिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए और बंद चीनी मिलों को खुलवाना चाहिए। नीतीश कुमार का कहना था कि लोकसभा चुनाव के बाद एक लाख नौकरियां देंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या-क्या कहते थे, लेकिन जब हम 17 महीने सरकार में आए तब तेजस्वी ने सभी मांग पूरी की। नीतीश जी इतना सपोर्ट कर रहे हैं तो बिहार को महत्वपूर्ण विभाग भी मिलने चाहिए। जिससे बिहार के विकास में योगदान मिल सके। हम लोग अग्नि वीर के अलावा जिन मु्द्दों पर बात करते आए हैं उन्हें संसद में उठाएंगे। पाटलिपुत्र से नवनिर्चित सांसद मीसा भारती ने शनिवार को लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर कहा कि ये पुराना मामला है, देखिए वह लोग क्या करते हैं। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के ऑफर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है। मैं उस मीटिंग में नहीं थी। अब इसको केसी त्यागी ही क्लेरिफाई कर सकते हैं कि किस नेता का बयान है। नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में हैं, तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe