Homeराज्य2024 के चुनाव परिणाम के बाद आप मंत्री गोपाल राय का तंज...

2024 के चुनाव परिणाम के बाद आप मंत्री गोपाल राय का तंज जनता भाजपा को सत्‍ता में नहीं देखना चाहती

नई दिल्ली । 2024 के चुनाव परिणाम आ चुके हैं 292 सीटों पर जीत हासिल करने वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रहा है। 400 पार का आंकड़ा पार करने वाला भाजपा के नेतृत्‍व वाला एनडीए गठबंधन चुनावों में 300 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। 2019 के चुनाव की तुलना में भाजपा को भारी संख्‍या में सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव परिणाम आने के बाद से विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता भाजपा पर जमकर वार करते हुए कटाक्ष कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी चुनाव परिणाम के बाद भाजपा पर जमकर हमले कर रही है। दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चुनाव प‍रिणाम के बाद प्रतिक्रिया व्‍यक्त की है। जिसमें उन्‍होंने कहा 400 पार सीटें पार करने का दम भरने वाली भाजपा 300 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। उन्‍होंने कहा देश के लोगों ने उन्‍हें बहुमत नहीं दिया है। गोपाल राय ने कहा इसका मतलब साफ है कि इस देश की जनता ने जनादेश दिया है कि भाजपा ने भाजपा ने बीते दस वर्षो के कार्यकाल में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है, मंहगाई बढ़ी है, उसने विपक्ष का सफाया करने का अभियान चलाया था उससे जनता खुश नहीं थी। ये ही कारण है कि देश की जनता भाजपा को सत्‍ता में नहीं देखना चाहती है। इसके साथ ही क्‍या इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा करेगी जिसका जवाब देते हुए गोपाल राय ने कहा ये अभी आने वाला समय बताया कि कौन कैसे सरकार बनाता है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe