Homeराज्यछत्तीसगढ़रविवि ने कहा : बैटरी बैकअप के साथ पहुंचे, मोबाइल बंद हुआ...

रविवि ने कहा : बैटरी बैकअप के साथ पहुंचे, मोबाइल बंद हुआ तो छात्र जिम्मेदार, एप्पल फोन बैन

रायपुर।  पं. रविशंकर शुक्ल विवि अध्ययनशाला  में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत शनिवार को सीबीएस अर्थात सेंटर फॉर बेसिक साइंस के साथ हो गई है। रविवि द्वारा संचालित इस इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाओं में सर्वाधिक छात्र शामिल होते हैं। यही वजह है कि, विश्वविद्यालय द्वारा सबसे पहले इसी विषय की परीक्षाएं ली जाती हैं। मात्र 60 सीटों के लिए 1227 छात्रों ने परीक्षाएं दिलाई हैं। सीबीएस के अतिरिक्त अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 19 जून से प्रारंभ हो रही हैं। ये प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में हो रही हैं। रविवि ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को अपने साथ मोबाइल, टैबलेट अथवा लैपटॉप लेकर आना होगा।छात्रों को एंड्रायड सिस्टम वाले मॉडल लाने ही कहा गया है। एप्पल फोन छात्र नहीं ला सकेंगे। क्योंकि यह सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेगा। छात्रों को अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण रूप से चार्ज करके लाने कहा गया है। इसके अलावा बैटरी बैकअप भी रखने कहा गया है। छात्रों की डिवाइस में दिक्कत होने पर पूरी जिम्मेदारी उनकी ही होगी।

रविवि देगा वाई-फाई

प्रवेश परीक्षाएं प्रारंभ होते ही रविवि द्वारा को एक लिंक देगा। इसमें क्लिक करने के बाद छात्रों के सम्मुख प्रश्नपत्र प्रदर्शित होगा। इसमें छात्रों को सही विकल्प पर क्लिक करना होगा। परीक्षा केंद्र में जैमर लगाया जाएगा, ताकि छात्र एग्जाम के लिए दिए गए लिंक के अलावा गूगल अथवा किसी अन्य माध्यम को खोलकर उत्तर ना ढूंढ सकें। परीक्षा दो पालियों में होगी। छात्रों को एक घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा। रविवि द्वारा छात्रों को वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। विद्यार्थी चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश में होगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe