Homeराज्यछत्तीसगढ़सावधान रहें…आ रहे हैं हाथी : मैनपाट क्षेत्र में वन विभाग ने...

सावधान रहें…आ रहे हैं हाथी : मैनपाट क्षेत्र में वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, घरों को फोड़ रहे हैं खा रहे हैं अनाज

अंबिकापुर-  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थित मैनपाट क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैनपाट के बरवाली में हाथियों ने पांच घरों को नष्ट कर दिया है। घरों को तोड़ने के साथ फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में 10 से अधिक घरों को हाथियों ने तोड़ा दिया है। हालांकि जनहानि रोकने के लिए वन विभाग का मैदानी अमला लोगों को सतर्क कर रहा है। पिछले 10 से 12 दिनों से 14 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर चुका है।

एक महीने पहले अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र में भी दंतेल हाथी ने देर रात ग्रामीण महिलाओं पर हमला कर दिया था। गांव की 3 महिलाएं महुआ बिनने जंगल गई हुई थीं। वहां से लौटते वक्त हाथी ने उनपर हमला कर दिया था। हाथी ने महिलाओं को कुचलकर मारने की कोशिश की। लेकिन घायल अवस्था में ही किसी तरह महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। परिजनों ने तीनों घायल महिलाओं को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों की हालात गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के फत्तेहपूर की है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe