Homeराज्यछत्तीसगढ़बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को बना दिया कॉरपोरेट घरानों का चारागाह : दीपक...

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को बना दिया कॉरपोरेट घरानों का चारागाह : दीपक बैज बोले

रायपुर

छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन, खनिज संसाधनों को बचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चार दिवसीय न्याय पदयात्रा दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट घेराव के साथ संपन्न हुई। 26 से 29 मई तक किरंदुल से दंतेवाड़ा तक 40 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई।  इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की आने के बाद से छत्तीसगढ़ के संसाधनों को निजी हाथों में सौंप दिया गया। विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कॉरपोरेट घरानों का चारागाह बना दिया है।

'प्रदेश में अवैध खनन के कई मामले'
उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कई मामले सामने आ रहें हैं और इस प्रकार से भविष्य में भी कई मामले होने की आशंका है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने 4 दिन की पदयात्रा निकाली। बस्तर की चार बड़ी लौह अयस्क खदानें निजी पूंजीपतियों को इसमें से 2 खदानें बैलाडीला 1ए और बैलाडीला 1बी की खदान आर्सेलर मित्तल को 50 साल के लिए लीज पर दे दिया। बैलाडीला 1सी खदान रूंगटा स्टील को 50 सालों के लिए दिया गया। कांकेर जिले के हाहालादी खदान सागर स्टोन को 50 साल के लिए दे दिया गया है। यह शुरुआत है इसके बाद बस्तर के सभी बहुमूल्य खनिज संपदा को अडानी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। अडानी के लिए बस्तर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा।

ये रहे मौजूद
पदयात्रा के समापन एवं कलेक्ट्रेट घेराव के अंतिम दिन पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व विधायक देवती कर्मा, वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, विधायक लखेश्वर बघेल, इंद्र शाह मंडावी   प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, बीरेश ठाकुर, भुवनेश्वर बघेल, छबीन्द्र कर्मा, रेखचंद जैन, महामंत्री सकलेन कामदार, सुबोध हरितवाल, अवधेश गौतम, सुशील मौर्य, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, तुलिका कर्मा, पूर्णचंद पाढ़ी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।  

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe