Homeराज्यछत्तीसगढ़सुशासन तिहार से आमजनों की समस्याओं का होगा समाधान

सुशासन तिहार से आमजनों की समस्याओं का होगा समाधान

तिवरता व सिरकी खुर्द में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदन करने

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को पारदर्शी व मजबूत बनाने तथा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की इस पहल से आमजनों को उनकी जरूरतों, व समस्याओं के समाधान का अवसर मिला मिलेगा। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार को व्यापक स्तर पर आमजनों का समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में उत्साह से आवेदन देने पहुंच रहे हैं।

सुशासन तिहार के प्रथम चरण की इस कड़ी में कोरबा जिले की पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द में पंचायत भवन में ग्रामीण अपनी आवश्यकताओं, जरूरतों व मांगो की पूर्ति के लिए आवेदन करने पहुँचे। लोगों द्वारा विधिवत आवेदन भरकर समाधान पेटी में अपना आवेदन डाला गया है। ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द के श्री राजकुमार प्रजापति द्वारा गांव के विकास हेतु सीसी रोड, नाली निर्माण का आवेदन जमा किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंच सकें, इसके लिए की गई यह पहल कारगर है।

सिरकी खुर्द के ही रहने वाली श्रीमती शांति बाई एवं ग्राम तिवरता निवासी श्रीमती ललिता बाई, अमृता बाई व रेखा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्क मकान व शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आम जनता के घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए पहल किए हैं, जो प्रशंसनीय है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe