HomeBreaking Newsदिल्ली पहुंचा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, तिहाड़ जेल में रखा...

दिल्ली पहुंचा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा

नई दिल्ली। 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अमेरिका से नई दिल्ली पहुंच गया है। स्पेशल विमान में उसे दिल्ली लाया गया है। पालम एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई। वह एनआईए की हिरासत में है। थोड़ी ही देर में उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए सहित अन्य टीमें राणा से पूछताछ करेंगी।

तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

26/11 हमले में दक्षिण मुंबई के कई स्थानों पर बहुत नुकसान पहुंचा था। आज भी यह हादसा जब याद आता है तो लोगों की रुह कांप जाती है। इस हादसे में दस आतंकी भारत आए थे। जिन्होंने मुंबई में चार दिनों तक खून की होली खेली थी। तहव्वुर राणा इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली याचिका ख़ारिज कर दी थी। तहव्वुर ने याचिका दायर कर कहा था कि वह पार्किंसन बीमारी से पीड़ित है। भारत चला गया तो वहाँ उसे बहुत प्रताड़ित किया जाएगा।

तहव्वुर को 2009 में FBI ने अरेस्ट किया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन करने करने के लिए दोषी ठहराया गया था। वह अभी लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद था। 26 नवंबर 2008 को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला बोलकर 4 दिनों तक उत्पात मचाया था. इस हमले में 9 हमलावर समेत कुल 175 लोग मारे गए थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe