HomeBreaking Newsमेरठ हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंची नानी, बोलीं- बहुत याद आ...

मेरठ हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंची नानी, बोलीं- बहुत याद आ रही थी

मेरठ। बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला से मिलने के लिए उसकी नानी जेल पहुंचीं। साथ में साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आईं और मुलाकात के दौरान बताया कि उन्हें सौरभ की मौत का गहरा दुख है। साहिल की नानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें साहिल की बहुत याद आ रही थी, इसलिए उससे मिलने आईं। उन्होंने बताया कि साहिल घटना के समय नशे में था और कहा कि नशा सिर्फ शराब का नहीं, आदमी को औरत का भी होता है।

सूत्रों के मुताबिक, जेल में साहिल के लंबे बाल काट दिए गए हैं। वह बेचैन नजर आ रहा है। बता दें कि 19 मार्च से साहिल और मुस्कान दोनों जेल में बंद हैं। यह पहली बार है जब किसी रिश्तेदार ने आकर उनसे मुलाकात की है।

मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया था, जिसमें सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी। कत्ल के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया गया और पहचान छिपाने के लिए उस पर सीमेंट का लेप कर उसे सील कर दिया गया।

पूछताछ में आरोपी मुस्कान और साहिल ने कबूला कि उन्होंने पहचान मिटाने के लिए सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया था। इसके अलावा, पुलिस फिंगरप्रिंट से पहचान न कर सके, इसलिए उन्होंने सौरभ के हाथों की कलाई भी काट दी।इस निर्मम हत्या के खुलासे के बाद से पूरा मेरठ सहमा हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe