Homeराज्यमध्यप्रदेशICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया,...

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए CM डॉ. मोहन यादव, दी बधाई….

भोपाल: भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हटाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत की जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है। सीएम ने कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता को साबित कर दिया है।

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय टीम को दी बधाई –

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को Champions Trophy 2025 final में भारत को गौरवान्वित करने की हार्दिक बधाई। एक बार फिर हमारी क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया है। पूरा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आनंद, उत्साह और उल्लास के क्षण हैं। भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, प्रबंधन सहित सभी समर्पित साथियों को पुनः बधाई।”

गौरतलब है कि भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां कीवी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम पारियों की मदद से 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe